लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   woman accused of Molestation in man after left husband in Gorakhpur

अजब-गजब: पति को छोड़ थामा उसके दोस्त का हाथ, अब दुष्कर्म का आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 27 Jun 2022 10:35 AM IST
सार

कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि शिवशंकर की जान पहचान दोस्त के घर आते-जाते उसकी पत्नी से हो गई थी। इस दौरान पति को छोड़कर पत्नी, शिवशंकर के साथ रहने लगी। शिवशंकर ने उससे शादी का वादा किया था। इस दौरान दोनों का एक बच्चा पैदा हो गया, लेकिन अब शिवशंकर, महिला से किनारा करने लगा।

सांकेतिक फोटो।
सांकेतिक फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कैंट इलाके में एक अजब ही मामला रविवार देखने का मिला। एक महिला अपने पति को छोड़कर उसके ही दोस्त के साथ चली गई। कुछ साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन एक बच्चा पैदा होने के बाद प्रेमी ने किसी और से सगाई कर ली।


 
अब महिला ने कैंट थाने पहुंचकर पति के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवा दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार, बेतिया निवासी शिवशंकर सोनी के रूप में हुई है।


कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि शिवशंकर की जान पहचान दोस्त के घर आते-जाते उसकी पत्नी से हो गई थी। इस दौरान पति को छोड़कर पत्नी, शिवशंकर के साथ रहने लगी। शिवशंकर ने उससे शादी का वादा किया था। इस दौरान दोनों का एक बच्चा पैदा हो गया, लेकिन अब शिवशंकर, महिला से किनारा करने लगा। उसने किसी और से सगाई कर ली।
 
इसकी जानकारी होने के बाद महिला ने आरोपी शिवशंकर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;