लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   seven injured after Two brothers clashed for worship in temple at Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर: मंदिर में पूजा करने के लिए दो भाई आपस में भिड़े, सात जख्मी

अमर उजाला नेटवर्क, सिद्धार्थनगर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 12 Jun 2021 07:17 PM IST
सार

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेनुई गांव का मामला, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा।

seven injured after Two brothers clashed for worship in temple at Siddharthnagar
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : Social Media

विस्तार

सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेनुई गांव में शनिवार को मंदिर में पूजा करने के लिए दो भाइयों में टकराव हुआ। जमकर हंसिया और कुल्हाड़ी चली। मारपीट की इस घटना में सात लोग जख्मी हो गए। सभी को भनवापुर पीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



त्रिलोकपुर क्षेत्र के तेनुई गांव के दो सगे भाई नरेंद पांडेय और कपिलदेव पांडेय कई वर्ष से अलग रहते हैं। घर व अन्य जमीन का अपना-अपना हिस्सा लेकर जीवन यापन करते हैं। घर के सामने एक शिव जी का मंदिर है। इसमें घर के परिवार के साथ गांव के लोग पूजा-अर्चना करते हैं।


शनिवार सुबह करीब छह बजे छोटे भाई कपिलदेव पांडेय की पत्नी सूरसती शिव मंदिर में पूजा करने गईं, जहां बड़े भाई नरेंद्र की पत्नी ने यह कहकर पूजा के लिए मना कर दिया कि मंदिर उनके हिस्से में है। इसी बात पर कहासुनी होने लगी और दोनों भाइयों के पत्नी व बच्चे इकट्ठा हो गए और दोनों परिवारों के बीच हाथापाई के बीच हंसिया, कुल्हाड़ी लाठी-डंडे चलने लगे।

इसमें कपिलदेव पांडेय और उनकी पत्नी सूरसती का सिर फट गया। पुत्री लक्ष्मी और पुत्र शिवम का हाथ टूट गया। सूरसती की तहरीर पर सभी को पुलिस ने पीएचसी भनवापुर भेजा। जहां से डॉक्टरों ने लक्ष्मी, कपिलदेव तथा सूरसती की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं, दूसरे पक्ष के बड़े भाई नरेंद्र पांडेय उनकी पुत्री निधी का सिर फट गया और पत्नी नीलम को हल्की चोर्टें आइं हैं। जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र ने कहा कि शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ है। सूरसती की तहरीर पर चार और नरेंद्र की तहरीर पर तीन लोगों पर मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed