लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   man dies in suspicious condition dead body found in drain

सिद्धार्थनगर: संदिग्ध हाल में युवक की मौत, नाले में मिला शव, कुछ दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका

अमर उजाला नेटवर्क, सिद्धार्थनगर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 24 Sep 2021 07:48 PM IST
सार

युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था जान को खतरा, सदर थाना क्षेत्र के पिठनी पुल के पास जमुआर नाले में मिला शव।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सिद्धार्थनगर में दवा लेने की बात कहकर तीन दिन पूर्व घर से निकले हुए युवक का सदर थाना क्षेत्र के पिठनी पुल के पास जमुआर नाले में गुरुवार को उतराता हुआ शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके लेकर थाने और आई शुक्रवार को शव का शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर जान का खतरा होने की बात शेयर की थी। वहीं, परिवार के लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।



क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी अशीष (30) पुत्र हनुमान दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक वह 22 सितंबर को जाने के बाद देर शाम घर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मगर उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के पिठनी पुल के पास जमुआर नाले में एक उतराता हुआ शव मिला।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसे थाने लेकर आई। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला। पानी में भीगने की वजह से मोबाइल बंद था तो सिम निकला गया और सर्विलांस की मदद से नंबर की तस्दीक करके परिजनों को जानकारी दी गई।

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई हत्या की आशंका

शुक्रवार को परिजन थाने पहुंचे तो शव के फूल जाने के कारण पहले तो नहीं पहचान सके। कुछ देर बाद दोबारा देखा और शव की शिनाख्त आशीष के रूप में की। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सदर केडी सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करके मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि मृतक आशीष ने 22 सितंबर को गायब होने वाले दिन सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। उसने फोटो भी शेयर किया है। साथ ही खुद की हत्या होने की आशंका भी व्यक्त की है। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन पर हुए पोस्ट के जरिए कई राज खुल सकते हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
मृतक आशीष की मौत राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत जानकारी मिलेगी कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट और परिजनों की आशंका सही है। या फिर युवक ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस पर्दा उठ जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;