लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Husband killer wife arrested with lover in basti

बस्ती: पति की हत्यारोपी पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार, तीन दिन पहले वारदात को दिया था अंजाम

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती। Published by: vivek shukla Updated Fri, 12 Nov 2021 04:53 PM IST
सार

पत्नी को विदा कराने ससुराल आए राकेश की कोल्हुई के पास मिला था शव, मृतक के बाबा ने दर्ज कराया उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर मुकदमा।

Husband killer wife arrested with lover in basti
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई

विस्तार

ससुराल आए सिद्धार्थनगर के युवक राकेश यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी लापता पत्नी पूजा यादव व उसके प्रेमी राजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी नारकोटिक्स टीम के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र की टीम ने शुक्रवार को सुबह छह बजे क्षेत्र के बंजरिया मोड़ से गिरफ्तार किया।


पूछताछ के आधार पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक वर्ष से पूजा अपने मायके में ही रह रही थी। जहां उसका गांव के निवासी राजू चौधरी से संबंध हो गया। दीपावली के दिन पूजा का पति राकेश यादव उसे घर ले जाने के लिए अपनी ससुराल भैंसहिया आया। उसी दिन पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।


आठ नवंबर को पूजा को लेकर पति राजेश यादव की बाइक से वह घर से निकली। योजना के अनुसार पीछे-पीछे उसका प्रेमी राजू भी आने लगा। सगरा-कोल्हुई मार्ग पर कोल्हुई गांव के डीह स्थित बाग के पास पहुंचने के बाद राकेश यादव की पत्नी ने शौच जाने का बहाना बनाया। इसके लिए वह बाग में झाड़ियों के पास गई।

वहां साथ में अपने पति को भी किसी बहाने बुला ले गई। पीछे से उसका प्रेमी राजू चौधरी भी पहुंच गया। वहां दोनों ने मिलकर राकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से वे फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर मौके से पूजा की टूटी हुई सैंडल व टूटी हुई चूड़ियां बरामद हुई हैं।

बता दें कि सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी राकेश यादव (30) पुत्र हरिशचंद्र उर्फ तौलू यादव की शादी भैंसहिया निवासी पूजा यादव पुत्री बुद्धिराम के साथ हुई थी। एक वर्ष पहले वह अपने मायके आई और तब से ससुराल नहीं गई थी।

दीपावली के दिन उसका पति राकेश उसे ले जाने आया था। आठ नवंबर को दोनों साथ बाइक से निकले थे। मगर दोपहर के समय सोनहा थाना क्षेत्र के सगरा-कोल्हुई मार्ग पर कोल्हुई गांव के डीह स्थित बाग में राकेश यादव का शव मिला। उसकी पत्नी तभी से लापता हो गई थी। जिसके बाद शक की सूई पत्नी की तरफ घूमने लगी थी। घटना के अगले दिन मृतक के बाबा ने दोनों आरोपियों पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
विज्ञापन

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed