लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Harraya block chief abducted left by injection of intoxicant in Basti

बस्ती: हर्रैया ब्लॉक प्रमुख अगवा, नशे का इंजेक्शन लगाकर छोड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती। Published by: vivek shukla Updated Fri, 14 Jan 2022 05:24 PM IST
सार

भदावल स्थित कॉलेज के सामने चार जनवरी को घटना हुई थी। प्रमुख की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बस्ती जिले के ब्लॉक प्रमुख हर्रैया के रहस्यमय ढंग से कार में अपहरण का मामला सामने आया है, जिन्हें थोड़ी ही देर बाद नशे का इंजेक्शन लगाकर नकाब पहनाकर छोड़ भदावल पेट्रोलपंप के पास छोड़ दिया गया। चार जनवरी की घटना में 13 जनवरी को थाने पर तहरीर दी गई।



सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि तीन अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल खुर्द निवासी ब्लॉक प्रमुख विकास कुमार निषाद ने तहरीर में बताया है कि चार जनवरी शाम करीब सात बजे सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भदावल के पास खड़े थे। उसी समय काले रंग की कार से कुछ लोग आए और उन्हें जबरदस्ती खींच कर बैठा लिया।


 आरोप है कि अंदर बैठे तीन लोगों ने मिलकर उन्हें इंजेक्शन लगा दिया जिससे वह बेहोश हो गए। करीब आधे घंटे बाद भदावल बाजार के पास लोगों ने नकाब पहने एक व्यक्ति को लड़खड़ाते हुए देखा। पहले महिला समझकर लोगों ने नजरअंदाज किया लेकिन लड़खड़ाने की वजह से कुछ लोगों ने नकाब उठाया तो हैरान रह गए।

उन्हें एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। प्रमुख का कहना है कि थोड़ी देर बाद जब होश आया तो खुद को भदावल के एक बंगाली डॉक्टर के यहां थे। उस समय घबराहट में तहरीर नहीं दी लेकिन, बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर दी। तहरीर में यह नहीं बताया गया कि गाड़ी में सवार लोग कौन थे और किस मकसद से ऐसा किया। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;