लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Father dies due to beating of son in siddharth nagar

सिद्धार्थनगर: मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा, बेटे की पिटाई से पिता की हुई मौत

अमर उजाला नेटवर्क, सिद्धार्थनगर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 28 Jul 2021 04:48 PM IST
सार

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एकडेगा भावपुर ग्रांट गांव के टोला तुलसीडीह का मामला, डांटने पर बेटे ने शुरू कर दी थी पिता से मारपीट।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता की डांट इतना नागवार गुजरा की बेटे ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की इस घटना में पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना बुधवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एकडेगा भावपुर ग्रांट गांव के टोला तुलसीडीह का है। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया।



शोहरतगढ़ क्षेत्र एकडेगा भावपुर ग्रांट गांव के टोला तुलसीडीह निवासी लोहरमन (50) ने बुधवार को किसी बात पर अपने पुत्र नेपाली को डांट दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद नेपाली ने पिता से कहासुनी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में लोहरमन गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


परिजनों ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

गांव के कुछ लोगों से जानकारी मिली कि नेपाली हर रोज सुबह से नशीली दवाओं का सेवन करता है। जिससे उसकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। आए दिन रोज घर व बाहर में झगड़ा करता था। इस बाबत शोहरतगढ़ थाना एसओ आरबी सिंह ने बताया कि घटना के संबंध कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;