देवरिया जिले के बरहज से भटनी जाने वाली बरहजिया ट्रेन के इंजन में शनिवार सुबह 8.10 बजे तकनीकी खराबी आ गई। इससे भटनी वाराणसी रेल खंड पर चकरवा इंटर कॉलेज के ठीक सामने रुक गई। डेढ़ घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर उसे भटनी स्टेशन पहुंचाया गया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें डेढ़ घंटे तक विलंबित रहीं और यात्री परेशान रहे।
बरहज से भटनी को जाने वाली बरहजिया ट्रेन शनिवार सुबह 8.05 बजे सलेमपुर स्टेशन से भटनी के लिए रवाना हुई। करारी स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरहजिया का इंजन में अचानक खराबी आ गई। चालक ने इसकी सूचना गार्ड के साथ सलेमपुर व भटनी स्टेशन मास्टर को देने के साथ अन्य अधिकारियों को इससे अवगत कराया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने भटनी स्टेशन से दूसरे ट्रेन की इंजन को भेजकर बरहजिया में जोड़कर भटनी स्टेशन पहुंचाया गया, तब जाकर ट्रैक पर डेढ़ घंटे बाद परिचालन शुरू हो सका। इसके चलते 01060 गोदान एक्सप्रेस छपरा से लोकमान्य तिलक एक घंटे 16 मिनट, 05008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी एक घंटे 20 मिनट व 05104 गोरखपुर इंटरसिटी स्पेशल करीब पौने एक घंटे विलंबित होकर गंतव्य को रवाना हुईं।
सहायक स्टेशन मास्टर राम जीतन ने बताया कि बरहजिया के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके वजह से कुछ देर के लिए भटनी वाराणसी रेल खंड बाधित हो गया था। दूसरे इंजन को लगाकर बरहजिया ट्रेन को भटनी पहुंचाई गई। अब आवागमन चालू हुआ।
विस्तार
देवरिया जिले के बरहज से भटनी जाने वाली बरहजिया ट्रेन के इंजन में शनिवार सुबह 8.10 बजे तकनीकी खराबी आ गई। इससे भटनी वाराणसी रेल खंड पर चकरवा इंटर कॉलेज के ठीक सामने रुक गई। डेढ़ घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर उसे भटनी स्टेशन पहुंचाया गया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें डेढ़ घंटे तक विलंबित रहीं और यात्री परेशान रहे।
बरहज से भटनी को जाने वाली बरहजिया ट्रेन शनिवार सुबह 8.05 बजे सलेमपुर स्टेशन से भटनी के लिए रवाना हुई। करारी स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरहजिया का इंजन में अचानक खराबी आ गई। चालक ने इसकी सूचना गार्ड के साथ सलेमपुर व भटनी स्टेशन मास्टर को देने के साथ अन्य अधिकारियों को इससे अवगत कराया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने भटनी स्टेशन से दूसरे ट्रेन की इंजन को भेजकर बरहजिया में जोड़कर भटनी स्टेशन पहुंचाया गया, तब जाकर ट्रैक पर डेढ़ घंटे बाद परिचालन शुरू हो सका। इसके चलते 01060 गोदान एक्सप्रेस छपरा से लोकमान्य तिलक एक घंटे 16 मिनट, 05008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी एक घंटे 20 मिनट व 05104 गोरखपुर इंटरसिटी स्पेशल करीब पौने एक घंटे विलंबित होकर गंतव्य को रवाना हुईं।
सहायक स्टेशन मास्टर राम जीतन ने बताया कि बरहजिया के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके वजह से कुछ देर के लिए भटनी वाराणसी रेल खंड बाधित हो गया था। दूसरे इंजन को लगाकर बरहजिया ट्रेन को भटनी पहुंचाई गई। अब आवागमन चालू हुआ।