सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य कर्मी समेत जिले में शनिवार को 32 कोरोना संक्रमित मिले। लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
जिले में अब तक 3384 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 3007 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 337 का इलाज चल रहा है और अब तक जिले में 40 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमण का दर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक 13 संक्रमित नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में पाए गए।
इनमें कटया दुबे गांव में सात, पुलिस लाइंस और भीमापार गांव में दो-दो और इंद्रानगर और बस्ती सगरा गांव में एक-एक संक्रमित मिले। लोटन के सपही में दो, बरदहा और बेचन गांव में एक-एक संक्रमित मिले। बर्डपुर के लालपुर नरकुल और सदर में एक-एक संक्रमित मिले। मिठवल के कुर्थी शुक्ल और गोल्हौरा गांव में एक-एक संक्रमित मिले।
बांसी के बसंतपुर सीएचसी, बढनी के मदरइया, भनवापुर के कठौतिया नानकार, डुमरियागंज जमुनी, इटवा के कठेला, खेसरहा के बनेतू, खुनियांव के रेहरा, शोहरतगढ़ के छतहरी गांव में एक-एक संक्रमित मिले। इसके अलावा तीन अन्य संक्रमित मिले। डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि 32 संक्रमित मिले हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।