{"_id":"638b9dd77588470a911b97c2","slug":"bigg-boss-16-salman-khan-angry-on-archana-gautam-in-weekend-ka-vaar-latest-episode","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, कहा- खुद को समझती क्या हो?","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, कहा- खुद को समझती क्या हो?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 04 Dec 2022 12:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीकएंड के वार में सलमान सबसे ज्यादा अर्चना गौतम पर नाराज नजर आए और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सुंबुल और शालीन की शक्ल पर बात करने के लिए सलमान अर्चना पर बुरी तरह भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी।
बिग बॉस शो में हर दिन घरवालों के बीच लड़ाई अब आम बात हो गई है। इस घर में एक पल में ही गहरे दोस्त भी आपस में लड़ पड़ते हैं। ताजा एपिसोड में यानी वीकएंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर घरवालों की क्लास लगाते नजर आए। इस एपिसोड की शुरुआत में आम जनता घरवालों से सवाल करती दिखी। लोग शालीन और टीना के रिश्ते पर सवाल उठाते नजर आए।
वीकएंड के वार में सलमान सबसे ज्यादा अर्चना गौतम पर नाराज नजर आए और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सुंबुल और शालीन की शक्ल पर बात करने के लिए सलमान अर्चना पर बुरी तरह भड़क गए और कहा कि आपका बहुत हो गया अर्चना..आप अपने आपको समझती क्या हो? इसके बाद अर्चना सलमान को समझाती नजर आईं कि दोबारा अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद सलमान ने उनसे कहा कि आप हवा में बहुत ऊपर उड़ रही हो। Moving In With Malaika: मलाइका ने जारी किया शो का नया टीजर, अरबाज से जुड़े फैसलों को याद कर हुईं भावुक
हालांकि इसके आगे का एपिसोड और ज्यादा दिलचस्प रहा जब सलमान ने घरवालों को एक नया टास्क दिया। इस नए टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को किसी एक सदस्य का नाम था और बताना था कि क्यों वह उसे घर से निकलना चाहते हैं। इसके बाद उस कंटेस्टेंट की फोटो फुटबॉल पर लगाकर किक करना था। इस टास्क में ज्यादातर लोग शालीन की फोटो फुटबॉल पर लगाकर उन्हें किक दिखे। Hansika Motwani Pre Wedding: शादी से पहले होने वाले पति संग जमकर थिरकीं हंसिका मोटवानी, वीडियो वायरल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।