Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bollywood Actor Shahrukh khan sing song Tujhe Dekha Toh Priyanka clapped red sea international film festival
{"_id":"638b74883655c547416ae57f","slug":"bollywood-actor-shahrukh-khan-sing-song-tujhe-dekha-toh-priyanka-clapped-red-sea-international-film-festival","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shahrukh and Priyanka: शाहरुख ने तुझे देखा तो... गाया तो ताली बजाने लगीं प्रियंका, यूजर्स बोले- दुश्मनी खत्म?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahrukh and Priyanka: शाहरुख ने तुझे देखा तो... गाया तो ताली बजाने लगीं प्रियंका, यूजर्स बोले- दुश्मनी खत्म?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 03 Dec 2022 09:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान अपनी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया का गाना 'तुझे देखा तो' गाते नजर आए। उस दौरान प्रियंका चोपड़ा काफी खुश दिखाई दीं।
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। ऑन स्क्रीन हिट रह चुकी यह जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा, जब इन दोनों के बीच खटास की खबरें भी सामने आई थीं। यहां तक कहा जाने लगा था कि दोनों के बीच दुश्मनी हो गई है। हालांकि, किंग खान और पिगी चॉप्स एक बार फिर एक ही मंच पर साथ नजर आए और यह मौका था रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या दुश्मनी खत्म?
बता दें कि रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान अपनी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया का गाना 'तुझे देखा तो' गाते नजर आए। उस दौरान प्रियंका चोपड़ा काफी खुश दिखाई दीं और तालियां बजाती नजर आईं। शाहरुख और प्रियंका का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे फैंस काफी खुश नजर आए। हालांकि, कई यूजर्स ने इस पर मजे भी लिए। एक ने तो दुश्मनी खत्म होने को लेकर भी सवाल पूछ लिया। Salman Khan: 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग हुई खत्म, सलमान का धांसू लुक हुआ वायरल
बता दें कि रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के इवेंट में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शरीक हुए। इस इवेंट में शाहरुख को अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि 2017 में शाहरुख और प्रियंका के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त शाहरुख और प्रियंका के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं, जिसके चलते गौरी और किंग खान के बीच दरार आने की भी चर्चाएं आम हो गई थीं। Shraddha Arya: बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल हुईं श्रद्धा आर्या, अभिनेत्री ने इस अंदाज में दिया करारा जवाब
अगर शाहरुख खान के वर्किंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी फिल्म पठान, जवान और डंकी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। सबसे पहले पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेता को मक्का में उमराह करते हुए भी देखा गया था। मक्का में उमराह करते हुए अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। Triumph Tiger 1200: अभिनेता अमित साध ने खरीदी ये धांसू एडवेंचर मोटरसाइकिल, जानें कीमत और खूबियां
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।