फराह के साथ बातचीत करते हुए, मलाइका ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में जो भी निर्णय लिया है, वह पूरी तरह से जरूरी था। मैं खुश हूं।' इतना कहने के बाद मलाइका रोने लगीं, जिसके बाद फराह ने उसे सांत्वना देते हुए कहा, 'अरे, तुम रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो।' इसके साथ ही क्लिप में मलाइका ट्रोल्स को आगे बढ़ने की सलाह भी देती दिखाई दीं। वह कहती हैं कि 'मैं आगे बढ़ चुकी हूं, मेरा एक्स आगे बढ़ चुका है, अब आप सभी कब आगे बढ़ना पसंद करेंगे?' इतना ही नहीं वीडियो में करीना कपूर मलाइका की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मलाइका मजाकिया, हॉट, सुंदर है और वह रॉक सॉलिड है।'
Shahrukh and Priyanka: शाहरुख ने तुझे देखा तो... गाया तो ताली बजाने लगीं प्रियंका, यूजर्स बोले- दुश्मनी खत्म?