Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Kaun Banega Crorepati 14: Amitabh Bachchan got irritated with a boy contestant aditya srivastava in KBC
{"_id":"6389f8d9df94202a700e9df2","slug":"kaun-banega-crorepati-14-amitabh-bachchan-got-irritated-with-a-boy-contestant-aditya-srivastava-in-kbc","type":"story","status":"publish","title_hn":"KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर नन्हे प्रतिभागी ने किया अमिताभ बच्चन की नाक में दम, सीट छोड़ भागे बिग बी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर नन्हे प्रतिभागी ने किया अमिताभ बच्चन की नाक में दम, सीट छोड़ भागे बिग बी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 02 Dec 2022 06:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में केबीसी के आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें हॉट सीट पर एक नन्हें मेहमान को देखा जा सकता है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' देशभर में पसंद किया जाता है। शो के हर एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो में जहां बिग बी प्रतिभागियों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछते नजर आते है, वहीं प्रतिभागियों के साथ दिलचस्प चर्चा भी करते नजर आते हैं। इस शो का आगामी एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल इस बार अमिताभ बच्चन अपने शो में नन्हे मेहमानों का स्वागत करते दिखेंगे।
हाल ही में केबीसी के आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें हॉट सीट पर एक नन्हें मेहमान को देखा जा सकता है। अमिताभ के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठें दिखाई दे रहे हैं। गुरुग्राम से आए आदित्य को बात-बात पर ज्ञान देने की आदत है। प्रोमो वीडियो में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। इस छोटे से बच्चे की बातों को सुनकर बिग बी परेशान हो जाते हैं और अपनी सीट छोड़ कर चले जाते हैं।
Drishyam 2: 'दृश्यम 2' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए अनुपम खेर, बोले- अच्छी फिल्में चलती हैं, बहुत...
हालिया प्रोमो वीडियो में आदित्य हॉट सीट पर बैठे होते हैं, वे कहते हैं सर ऐसे ही मुझे ज्ञान बताना है। इस पर अमिताभ अपने कंप्यूटर से कहते हैं, 'ज्ञान नाथ जी बहुत भारी कॉम्पिटिशन आपके सामने बैठा हुआ है।' आदित्य ज्ञान पर ज्ञान देते जाते हैं और सवालों के जवाब लॉक करवाते जाते हैं, जिसे देखते हुए बिग बी परेशान हो जाते हैं और कहते हैं- 'ज्ञान नाथ जी साढ़े सात करोड़ देकर इनको दफा करते हैं।' आदित्य बिग बी से इतनी सारी बीतें करने लगते हैं कि अमिताभ भी परेशान हो जाते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'इस लड़के के साथ खेलना बेहद मुश्किल है' और अपनी सीट छोड़ जाने लगते हैं। पीछे से आदित्य आवाज लगाते हैं, 'सर इसे लॉक तो कर देते।' यह देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
प्रोमो को देखकर यह पता लगता है कि केबीसी का आने वाला एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है। अमिताभ बच्चन भी बच्चों के साथ हंसते-खेलते नजर आएंगे। बच्चों के बचपने में वे खुद भी खो जाते हैं। इसके अलावा, अमिताभ शो में भारी-भरकम सवालों को भी अपने युवा प्रतिभागियों के सामने रखेंगे। अभी तक दर्शकों ने केवल बड़े कंटेस्टेंट्स को ही शो में खेलते देखा है, लेकिन अब छोटे उस्ताद क्या धमाल मचाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
Hansika Motwani: अपनी मेहंदी की रस्म में लाल शरारा पहन ठुमकती नजर आईं हंसिका मोटवानी, तस्वीरें हो रहीं वायरल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।