Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nora Fatehi reached Enforcement Directorate office Delhi in 200 crore money laundering case
{"_id":"6389a78fae2b021608616f29","slug":"nora-fatehi-reached-enforcement-directorate-office-delhi-in-200-crore-money-laundering-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nora Fatehi: ईडी दफ्तर से रवाना हुईं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब पांच घंटे तक हुई पूछताछ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nora Fatehi: ईडी दफ्तर से रवाना हुईं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब पांच घंटे तक हुई पूछताछ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Fri, 02 Dec 2022 05:41 PM IST
200 करोड़ की ठगी और सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ के लिए सुबह दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं नोरा फतेही अब वहां से रवाना हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। नोरा से ईडी ने पांचवीं बार पूछताछ की है। इससे पहले 15 सितंबर को भी नोरा से इस मामले में पूछताछ हुई थी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की नजर इस मामले से जुड़े हर शख्स पर टिकी हुई है। हाल ही में सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
#WATCH | Actor Nora Fatehi leaves from Enforcement Directorate office in Delhi after questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar pic.twitter.com/8KCX1ouHhk
इससे पहले भी हो चुकी है पूछताछ
पिछली पूछताछ में दिल्ली पुलिस ने नोरा के साथ सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान दिल्ली पुलिस ने काफी सारी बातों को साफ कर दिया था। इस दौरान उनसे करीब 5 घंटे से अधिक पूछताछ की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा से सुकेश और उसके पैसों से जुड़े कई सवाल पूछे गए। बता दें कि मामले में अभी तक हुई पूछताछ में नोरा सुकेश से महंगे गिफ्ट लेना स्वीकार कर चुकी हैं। हालांकि नोरा का कहना ने कहा था कि उसका सुकेश के आपराधिक कार्यों से कोई लेना देना नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी FIR
इस मामले में पहली एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी। वहीं ईडी और दिल्ली पुलिस का आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भी इस मामले में जांच कर रहा है। वहीं इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का भी नाम सामने आ चुका है।
जैकलीन से भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि इसके पहले इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ हो चुकी है। जैकलीन से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव के मुताबिक, इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का कोई सीधा कनेक्शन सुकेश चंद्रशेखर के साथ नहीं था। रिपोट्स की मानें तो नोरा ने अभी तक पूछताछ में दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग किया है। पूछताछ के दौरान नोरा का रुख सहयोगात्मक रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।