साउथ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी जल्द ही बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी करने जा रही हैं। दोनों जयपुर में भव्य अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी के कार्यक्रम जयपुर में शुरू हो गए हैं। हंसिका मोटवानी की मेहंदी की रस्म की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। लाल और पीले रंग के एथनिक आउटफिट में हंसिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑक्सडाइज झुमके कैरी किए हैं, जबकि मंगेतर सोहेल ने पीच और क्रीम एथनिक लुक चुना है।
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में, हंसिका को मेहंदी की रस्म के दौरान नाचते हुए देखा जा सकता है। इसमें हंसिका की खुशी देखते बन रही है। हंसिका सोफे पर मंगेतर सोहेल के बगल में बैठी थीं। सोहेल ने मेहंदी रस्म के दौरा हंसिका के साथ ठुमके भी लगाए। फैंस को हंसिका का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समारोह में सिर्फ हंसिका के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। हंसिका की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स इन फोटोज पर कमेंट करते हुए हंसिका को शादी की बधाईयां देते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में, हंसिका ने ग्रीस में अपनी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो पोस्ट करते हुए हंसिका ने इसे कैप्शन दिया, "बेस्ट बैचलरेट एवर।' रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका की शादी का सेलिब्रेशन पिछले हफ्ते माता की चौकी में शुरू हुआ। खबरों की माने तो, जब शादी जयपुर में है, तो हंसिका मुंबई में ही शादी की तैयारियां शुरू करना चाहती थी। यही कारण है कि हंसिका ने मुंबई में माता की चौकी से अपनी शादी की शुरुआत की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका 4 दिसंबर 2022 को बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर के मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेंगी। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की शादी की रस्में अब शुरू हो गई हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है।