लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Cabaret Dancers top 5 Bollywood dancers Helen Faryal Bindu Aruna Irani Jayshree T see photos here

Cabaret Dancers: 60 के दशक की इन डांसर्स के आगे नोरा भी फेल, अपने लटके-झटकों से कर देती थीं घायल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 18 Jan 2023 11:00 PM IST
सार

हिंदी सिनेमा में 60 और 70 का दशक वह दौर था जब कैबरे गाने फिल्मों की असल जान हुआ करते थे। इनकी लोकप्रियता का आलम यह था की दर्शक इनके कारण थियेटर की ओर खींचे चले जाते थे।

बॉलीवुड की मशहूर कैबरे डांसर्स
बॉलीवुड की मशहूर कैबरे डांसर्स - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महबूबा महबूबा....यम्मा यम्मा... से और बहुत से गाने हमें आज भी डांस करने पर मजबूर कर देते हैं। गानों के बोल से लेकर इनका म्यूजिक हमारे पूरी बॉडी में ऐसी सेंसेशन जगा देता है कि बीमार इंसान भी खड़ा होकर डांस करने लगे। हिंदी सिनेमा में 60 और 70 का दशक वह दौर था जब कैबरे गाने फिल्मों की असल जान हुआ करते थे। इनकी लोकप्रियता का आलम यह था की दर्शक इनके कारण थियेटर की ओर खींचे चले जाते थे। इन गानों की आन बान शान इनमें अपने डांस का तड़का लगाने वाली डांसर्स हुआ करती थीं। इनके लटके झटके देख सभी वाह कहने पर मजबूर हुआ करते थे... क्यों होते थे न? ....तो आज हम हमारी इस रिपोर्ट में आपको गुजरे जमाने की उन्हीं कैबरे डांसर्स से मिलवाने जा रहे हैं।

हेलेन
हेलेन - फोटो : social media
हेलेन 
जब जब बॉलीवुड में कैबरे डांस की बात की जाएगी, तब तब सबके दिमाग में पहला नाम हेलेन का आएगा। हेलेन और उनका सबसे लोकप्रिय गाना पिया तू अब तो आजा, जिसने सबको गुनगुनाने से लेकर डांस करने पर मजबूर कर देता था। हेलेन का डांस और उनके गाने पुराने जमाने में ही नहीं आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। हेलेन अपने समय में अपने लटकों और झटकों के लिए प्रसिद्ध थीं। डांस के साथ साथ हेलेन अपनी खूबसूरती और अभिनय से भी कई फिल्मों में धमाल मचाया। हेलेन को बॉलीवुड की कैबरे क्वीन कहा जाता था।
Achha Sila Diya: राजकुमार राव और नोरा के गाने 'अच्छा सिला दिया' का टीजर रिलीज, टूटे आशिक के रूप में जचे एक्टर

बिंदू
बिंदू - फोटो : social media
बिंदू 
इस लिस्ट में दूसरा नाम कैबरे क्वीन को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस और डांसर बिंदू का आता है। बिंदू निश्चित रूप से सिनेमा की दुनिया के इस स्पेशल ताज की प्रबल दावेदार थीं। बिंदू जब जब कैमरे के सामने आती थीं तब तब कई युवा दिलों की धड़कनें और भी तेज हो जाया करती थीं।   बड़े पर्दे पर जब भी बिंदू का जादू चला तो  लोगों के दिलों में उन्हें स्क्रीन पर एक बार और देखने की चाहत रह जाती थी। डांस के साथ ही बिंदू को फिल्मी पर्दे पर ज्यादातर खलनायिका जैसी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। बिंदू को कुल मिलाकर पटाखा कहना गलत नहीं होगा।
Netflix 2023: सामने आई 'एक्सट्रेक्शन 2' 'हार्ट ऑफ स्टोन' समेत 14 प्रोजेक्ट की रिलीज डेट, इस अंदाज में हुआ एलान

अरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी - फोटो : social media
अरुणा ईरानी
अरुणा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई बहुमुखी भूमिकाएं करके अपने टैलेंट का जौहर दुनिया के सामने साबित किया है।  बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ जब डांसिंग की बात आती है, तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की वह एक बेहतरीन डांसर हैं। हेलेन, बिंदू के साथ साथ अरुणा ईरानी के खाते में भी कई फिल्मों में कई हिट आइटम नंबर आए हैं। अपनी नागिन सी कंजी आंखों का जादू चलाने वाली अरुणा ईरानी का कैबरे सॉन्ग 'सपना मेरा टूट गया' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
Filmy Wrap: दोबारा रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स' और फिर आमने-सामने आए राखी-आदिल! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें

जयश्री टी.
जयश्री टी. - फोटो : social media
जयश्री टी.
हेलेन और बिंदू के बाद, जो नाम तुरंत हमारे दिमाग में आता है वह है डांसर जयश्री टी का। जयश्री ने अपने करियर में बॉलीवुड फिल्मों में बहुत से सफल कैबरे डांस किए हैं। जयश्री में एक ऐसा ओम्फ फैक्टर था, जो दर्शकों को खूब भाता था। उनके अंदाज के साथ साथ जयश्री का भी  डांस एनर्जी से भरपूर था।
Rakhi-Adil: राखी-आदिल के रिश्ते में नया मोड़, प्रेग्नेंसी को लेकर आपस में भिड़े मियां-बीवी! फैंस का घूमा माथा

फरियाल
फरियाल
फरियाल
फरियाल 1960 और 70 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड कैबरे डांसर और अभिनेत्री हैं। उन्हें फिल्म 'ज्वेल थीफ' में अपने डांस का जौहर दिखाकर इंडस्ट्री में कैबरे डांसर के रूप में लोकप्रियता मिली थी।  हालांकि, सिनेप्रेमियों के बीच उनके गाने ज्यादा मशहूर नहीं हैं। लेकिन अगर उनके गानों को ध्यान से देखा जाए तो उनके पास वास्तव में कातिलाना डांस मूव्स थे, जो आसानी से किसी को भी दीवाना बना सकते थे। ऐसे में उनका नाम हमारी लिस्ट में होना तो बनता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;