Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bollywood Filmmaker Kamaleshwar Mukhopadhyay others detained for protests against attack on CPI bookstall
{"_id":"633b2b12d8361b38ac5833f5","slug":"bollywood-filmmaker-kamaleshwar-mukhopadhyay-others-detained-for-protests-against-attack-on-cpi-bookstall","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kolkata: हिरासत में लिए गए फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय, माकपा के बुक स्टॉल पर हमले का विरोध पड़ा भारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kolkata: हिरासत में लिए गए फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय, माकपा के बुक स्टॉल पर हमले का विरोध पड़ा भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 04 Oct 2022 12:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माकपा के बुक स्टॉल पर हमला किया था और उसे बंद कर दिया था।
दक्षिण कोलकाता में सोमवार (3 अक्तूबर) को फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय को हिरासत में ले लिया गया। उनके साथी माकपा के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने पकड़ लिया। राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने बताया कि ये सभी लोग माकपा के बुक स्टॉल पर एक दिन पहले हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। मुखोपाध्याय और उनके साथियों को लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस के मुख्यालय ले जाया गया। हालांकि, देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की।
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माकपा के बुक स्टॉल पर हमला किया था और उसे बंद कर दिया था। इसके विरोध में हम सभी लोग रासबिहारी क्रॉसिंग पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद मुखोपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने हमें हिरासत में लेने की वजह दुर्गा पूजा में पड़ने वाले व्यवधान को बताया। पुलिस ने कहा था कि व्यस्त चौराहे पर विरोध नहीं करने दिया जा सकता। Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के नाम से खूब मशहूर हुए अमिताभ, इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार
उधर, कई फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने मुखोपाध्याय को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर की। फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी ने कहा, 'किताबों से डर? किताबों से? डॉ. कमलेश्वर मुखर्जी को हिरासत में लेने की घटना की निंदा के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं। कमल दा मैं हमेशा आपके साथ हूं। वहीं, अभिनेत्री रिद्धि सेन ने कहा, 'क्या सरकार का दिमाग खराब हो गया है? कमलेश्वर मुखर्जी को हिरासत में लेने की घटना बेहद शर्मनाक है। वह भी सिर्फ एक बुक स्टॉल के लिए। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। कमलेश्वर मुखर्जी हम आपके साथ हैं। हमें इस मामले में सरकार से जवाब चाहिए।' Filmmaker Kamaleshwar Mukhopadhyay
विज्ञापन
Kolkata: हिरासत में लिए गए फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय, माकपा के बुक स्टॉल पर हमले का विरोध जताना पड़ा भारी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।