मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपनी सुपरहीरोज की दुनिया को धीरे-धीरे और विशालकाय बना रहा है। इस साल लगातार दो फिल्में रिलीज करने के बाद अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स 2022 की अपनी तीसरी फिल्म रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' की रिलीज डेट पास आते-आते एमसीयू मूवी से जुड़े हर रोज नए अपडेट्स साझा कर रहा है। ऐसा करने के पीछे उसका मकसद फिल्म को लेकर फैंस के दिलों-दिमाग में ऐसा समावेश तैयार करना है, जो फिल्मी पर्दे पर इसे हिट का तमगा दिला सके। इसी क्रम में मार्वल ने आज 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' का नया ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च किया है, जिसे देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
ब्लैक पैंथर के फैंस के लिए खुशखबरी है। आज जारी किए गए ट्रेलर में मार्वल ने प्रशंसकों को नए ब्लैक पैंथर से मिलवा दिया है, जिसके बाद दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। सामने आए ट्रेलर की शुरुआत में वकांडा को अपने तिचाला यानी राजा अभिनेता चैडविक बोसमैन की गैरमौजूदगी में संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। वकांडा के सभी दुश्मन तिचाला के देश को नेसतोनाबूत करने की फिराक में हैं और वह वकांडा वासियों से जंग की तैयारी कर रहे हैं। नए ब्लैक पैंथर के साथ ही ट्रेलर में नए विलेन की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है, जिसका खतरा पूरे वकांडा पर मंडरा रहा है। ऐसे में अपने देश को बचाने के लिए एक और ब्लैक पैंथर तैयार किया जाता है।
Bigg Boss 16: सलमान खान से खौफजदा थीं सुंबुल, इस शख्स के समझाने पर इमली ने 'बिग बॉस 16' के लिए भरी हामी
ट्रेलर में सीन्स के पीछे एक आवाज चल रही है, जिसमें हमें सुनने मिलता है कि 'जो सबसे ज्यादा टूटकर बिखरते हैं, वही मसीहा बनकर निखरते हैं...। कोई वकांडा को तबाह करने आ रहा है यह सोचकर कि वकांडा वासियों का रखवाला नहीं रहा पर हम उन्हें दिखा देंगे कि हम कौन हैं...' इसके बाद स्क्रीन पर नया ब्लैक पैंथर एंट्री मारता है। सामने आए ट्रेलर में मजबूत कहानी और दृश्यों के साथ-साथ भरपूर एक्शन भी देखने को मिल रहा है। जहां फिल्म में विलेन का किरदार अभिनेता नामोर निभा रहे हैं, वहीं दिखाई गई एंट्री के बाद कयास लग रहे हैं कि ब्लैक पैंथर की बहन शुरी यानी अभिनेत्री लेटिशिया राइट ब्लैक पैंथर के किरदार में नजर आएंगी।
Bigg Boss 16: सिंगिंग ही नहीं एक्टिंग में भी माहिर हैं अब्दु रोजिक, इन म्यूजिक वीडियो में दिखाया हुनर