Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Animal: Ranbir Kapoor Video leaked from his next venture animal actor see smoking and look like gangster film
{"_id":"63d48bf0c9b64f1e03730236","slug":"animal-ranbir-kapoor-video-leaked-from-his-next-venture-animal-actor-see-smoking-and-look-like-gangster-film-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Animal Leaked Video: 'एनिमल' के सेट से रणबीर का वीडियो लीक! सूट-बूट में नजर आया एकदम अलग स्वैग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Animal Leaked Video: 'एनिमल' के सेट से रणबीर का वीडियो लीक! सूट-बूट में नजर आया एकदम अलग स्वैग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 28 Jan 2023 08:41 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नए साल में रिलीज हुए 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सबको फिल्म के लिए बेहद उत्साहित कर दिया था। वहीं अब फिल्म के सेट रणबीर का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
कपूर खान के चशमो चिराग और अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां वह पापा बनकर काफी खुश है, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर के साथ अभिनेता की अगली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार। लेकिन अभिनेता के चर्चा में आने की वजह उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' है, जिसमें वह अपने चॉकलेटी बाय की छवि से विपरीत एक्शन अवतार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के दिमाग में काफी दिलचस्पी है। ऐसे में सभी की उत्सुकता और बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर 'एनिमल' की शूटिंग से एक वीडियो लीक हुआ है, जो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
Animal
- फोटो : social media
नए साल की पहली ही तारीख में यानी 1 जनवरी, 2023 को रिलीज हुए 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सबको फिल्म के लिए बेहद उत्साहित कर दिया था। इसके साथ ही यह भी संकेत दिया था कि फिल्म में रणबीर को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा जाएगा। हाथों में कुल्हाड़ी, मुंह में सिगरेट और खून से लथपथ रणबीर को देखकर लोगों के बीच 'एनिमल' का बज और भी ज्यादा बढ़ गया है। अब, सेट से एक लीक हुए वीडियो ने इस बज को एक नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा दिया है, जिससे पता लग रहा है इस फिल्म में रणबीर के लिए एक्शन के अलावा करने के लिए बहुत कुछ होने वाला है जो लोगों की सोच के परे है। Boman- Zenobia: पहली नजर का प्यार...डेट पर शादी का इजहार, बेहद दिलचस्प है बोमन-जेनोबिया की लव स्टोरी
रणबीर कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में, 'एनिमल' के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जिसमें रणबीर गहरे नीले रंग के थ्री पीस सूट, लंबे बाल और दाढ़ी में एक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने स्टेटमेंट रेट्रो चश्मों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसके साथ ही वीडियो में अभिनेता जमकर सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, यह वीडियो कथित तौर पर 'एनिमल' की दिल्ली में हुई शूटिंग का वीडियो है। खास बात यह है कि इन दिनों रणबीर कपूर के अंदर एक अजीब सी एनर्जी दिखाई दे रही है, जो उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के हिट होने के कारण नजर आ रही है।
'एनिमल' का यह वीडियो रणबीर कपूर के एक फैन द्वारा साझा किया गया है। इसके सामने आते ही फैंस कमेंट कर लगातार रणबीर के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर कपूर एनिमल शूट के लिए अपने बदमाश लुक में नजर आ रहे हैं।' एक अन्य ने कहा, 'वाह! यह एक अलग स्तर की फिल्म हो सकती है।' वहीं एक तीसरे ने कमेंट कर लिखा, 'बीटीएस इतना शानदार है तो मूवी में क्या मस्त लगेगा यह सीन।' फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। रणबीर के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डीमरी और बॉबी देओल मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी समेत और कई भाषाओं में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। Box Office Report: तीसरे दिन भी 'पठान' ने खेली तूफानी पारी, राजकुमार संतोषी की फिल्म का रहा बुरा हाल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।