सिनेमाघरों में इस वक्त रौनक है। आखिर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 'पठान' जो लगी हुई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। पठान के अलावा 26 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' भी थिएटर्स में लगी है। इन दो फिल्मों के अलावा साउथ की 'थुनिवु' और 'वारिसु' फिल्मों का जलवा भी कम नहीं हो रहा है। साउथ की दोनों फिल्मों के लिए दर्शकों की भीड़ जुट रही है। आइए जानते हैं शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई किस फिल्म की रही...
'पठान'
शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है। ओपनिंग डे में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह अब सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को भी फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और फिल्म ने कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शायद वीकडे होने की वजह से ऐसा रहा। मगर, कुल मिलाकर फिल्म का जादू बरकरार है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'पठान' ने शुक्रवार को करीब 34.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 162 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं।
'गांधी गोडसे: एक युद्ध'
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' 26 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज के वक्त खूब विवाद हुए हैं। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित कर पाने में नाकाम दिख रही है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 34 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 1.14 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' के साथ पूरे नौ साल बाद राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।
Pathaan: 'यह नहीं होना चाहिए', पठान के बायकॉट ट्रेंड पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
'थुनिवु'
साउथ स्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की टक्कर वारिसु से हो रही है। रिलीज से पहले से ही थुनिवु और वारिसु के स्टार्स के फैंस आमने-सामने थे। फिल्म की रिलीज के वक्त भी सिनेमाघरों में खूब हंगामा हुआ। बात करें थुनिवु की तो यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 17वें दिन (तीसरे शुक्रवार) इस फिल्म ने 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 113.75 करोड़ रुपये हो गया है। दावा किया जा रहा है कि वीकेंड में एक बार फिर इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता है।
Women in Bollywood: लीक से हटकर चलीं ये अभिनेत्रियां, रूढ़ियों को तोड़कर सिल्वर स्क्रीन पर लिख दी अपनी कहानी
'वारिसु'
वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। हालांकि शुक्रवार को 'वरिसु' के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 158.70 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक्टर विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड में फिर इजाफा हो सकता है।
Boman- Zenobia: पहली नजर का प्यार...डेट पर शादी का इजहार, बेहद दिलचस्प है बोमन-जेनोबिया की लव स्टोरी