Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Kumar got angry on calling the film Bell Bottom as anti Pakistan in Red Sea International Film Festival
{"_id":"638da3fe3c33cc766e1c0d40","slug":"akshay-kumar-got-angry-on-calling-the-film-bell-bottom-as-anti-pakistan-in-red-sea-international-film-festival","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar: फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बताने पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, बोले- यह सिर्फ एक...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar: फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बताने पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, बोले- यह सिर्फ एक...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 05 Dec 2022 01:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक फैन ने अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बताया है। इसपर अक्षय ने उनको जवाब दिया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का फेम दुनिया के हर हिस्से में हैं। अक्षय आजकल देशभक्ति, पारिवारिक फिल्में करने के लिए मशहूर हैं। वे जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे से सवालों के जवाब भी देते हैं। अक्सर वे अपने जवाबों से सवाल पूछने वालों को चुप भी करवा देते हैं। हाल ही में, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक फैन ने अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बताया है। इसपर अक्षय ने इतने लोगों के सामने ऐसा जबाव दिया कि ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो गई।
अक्षय ने दिया जवाब
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान अक्षय से एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने फिल्म 'बेल बॉटम' के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान से हूं, आपके पड़ोसी देश से। मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है, आपने 'पैड मैन' और 'टॉयलेट' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी विवाद चल रहा है, लेकिन आपकी फिल्म 'बेल बॉटम' में पाकिस्तान को गलत तरीके से दिखाया गया।' इसके जवाब में अक्षय ने कहा, 'सर, यह सिर्फ एक फिल्म है। इसके बारे में इतना गंभीर मत होइए। इसमें ऐसी कई चीजें हैं और यह सिर्फ एक फिल्म है, सर।'
कैसी है बेल बॉटम?
फिल्म 'बेल बॉटम' रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित की गई थी। ये फिल्म एक इंडियन एयरलाइंस के जेट के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने के प्रयास पर आधारित थी। यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 1980 के दशक को दर्शाया गया था। अक्षय ने फिल्म में एक भारतीय सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई। बता दें कि फिल्म को कुवैत, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों में बैन भी कर दिया गया था। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
सेक्स एजुकेशन पर बना सकते हैं फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय अब सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाने की बात कह रहे हैं। अक्षय ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी इस नई फिल्म के बारे में कई खुलासे किए, अक्षय ने बताया कि वे सेक्स एजुकेशन जैसे विषयों को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, इसलिए वे काफी समय से इसपर फिल्म बनाना चाहते थे। इससे पहले इस साल अक्षय कुमार की जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, सभी फ्लॉप हो गई थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।