रेलवे एक बार फिर रामायण सर्किट पर ट्रेन चलाने की तैयारी में है। पिछले साल रामायण एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन 28 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी लोग यात्रा शुरू कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल की तरह ही ट्रेन दिल्ली से चलकर भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा कराते हुए लौटेगी। इस ट्रेन से एक बार में 690 यात्री सफर करेंगे। इस बार स्लीपर क्लास के साथ ही वातानुकूलित कोच की भी सुविधा होगी। स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति का किराया 16,065 रुपये होगा। एसी थ्री श्रेणी में यात्रा के लिए 26775 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इस पैकेज में खाने, रहने और स्थानीय जगहों पर घूमने के लिए टैक्सी/बस की व्यवस्था होगी।
16 रातों और 17 दिन के टूर में यात्री राम जन्मभूमि, नंदीग्राम स्थित भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी स्थित सीता माता मंदिर, जनकपुर स्थित तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर, उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी स्थित सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, प्रयाग स्थित भारद्वाज आश्रम, श्रीरंगवीरपुर स्थित श्रीरंग राशि मंदिर, रामघाट, चित्रकूट स्थित सती अनुसूइया मंदिर, नासिक स्थित पंचवटी अंतनादारी हिल, हंपी स्थित हनुमान जन्म स्थल, रामेश्वरम स्थित शिव मंदिर के दर्शन करेंगे। नवरात्र के दौरान यात्रियों को फलाहार भी दिया जाएगा।
विमान से 40 यात्री जाएंगे श्रीलंका
श्रीलंका जाने वाले यात्रियों को विमान से ले जाया जाएगा। इसका किराया अलग से लिया जाएगा। श्रीलंका के लिए विमान चेन्नई से 11 अप्रैल को उड़ान भरेगा। श्रीलंका में 3 रात ठहरने की व्यवस्था होगी। 40 यात्री श्रीलंका जाएंगे। पैकेज की कीमत प्रतिव्यक्ति 37,800 रुपये होगी। श्रीलंका के दौरे के पैकेज में यात्रियों को कोलंबो, कैंडी, नुवारा, एलिया और निगांबो स्थित सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभीषण टेंपल व शिव टेंपल घूमने का मौका मिलेगा। 15 अप्रैल को कोलंबो से दिल्ली वापसी होगी। इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी।
विस्तार
रेलवे एक बार फिर रामायण सर्किट पर ट्रेन चलाने की तैयारी में है। पिछले साल रामायण एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन 28 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी लोग यात्रा शुरू कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल की तरह ही ट्रेन दिल्ली से चलकर भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा कराते हुए लौटेगी। इस ट्रेन से एक बार में 690 यात्री सफर करेंगे। इस बार स्लीपर क्लास के साथ ही वातानुकूलित कोच की भी सुविधा होगी। स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति का किराया 16,065 रुपये होगा। एसी थ्री श्रेणी में यात्रा के लिए 26775 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इस पैकेज में खाने, रहने और स्थानीय जगहों पर घूमने के लिए टैक्सी/बस की व्यवस्था होगी।
16 रातों और 17 दिन के टूर में यात्री राम जन्मभूमि, नंदीग्राम स्थित भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी स्थित सीता माता मंदिर, जनकपुर स्थित तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर, उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी स्थित सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, प्रयाग स्थित भारद्वाज आश्रम, श्रीरंगवीरपुर स्थित श्रीरंग राशि मंदिर, रामघाट, चित्रकूट स्थित सती अनुसूइया मंदिर, नासिक स्थित पंचवटी अंतनादारी हिल, हंपी स्थित हनुमान जन्म स्थल, रामेश्वरम स्थित शिव मंदिर के दर्शन करेंगे। नवरात्र के दौरान यात्रियों को फलाहार भी दिया जाएगा।
विमान से 40 यात्री जाएंगे श्रीलंका
श्रीलंका जाने वाले यात्रियों को विमान से ले जाया जाएगा। इसका किराया अलग से लिया जाएगा। श्रीलंका के लिए विमान चेन्नई से 11 अप्रैल को उड़ान भरेगा। श्रीलंका में 3 रात ठहरने की व्यवस्था होगी। 40 यात्री श्रीलंका जाएंगे। पैकेज की कीमत प्रतिव्यक्ति 37,800 रुपये होगी। श्रीलंका के दौरे के पैकेज में यात्रियों को कोलंबो, कैंडी, नुवारा, एलिया और निगांबो स्थित सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभीषण टेंपल व शिव टेंपल घूमने का मौका मिलेगा। 15 अप्रैल को कोलंबो से दिल्ली वापसी होगी। इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी।