विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Now Delhi will become a city of lakes, there will be no shortage of drinking water

Delhi: अब झीलों का शहर बनेगी दिल्ली, 35 झीलें विकसित, नौ पर चल रहा है काम; पेयजल की नहीं होगी किल्लत

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Mon, 22 May 2023 08:26 AM IST
सार

दिल्ली जल बोर्ड द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, तिमारपुर ऑक्सिडेशन तालाब, रोहिणी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, निलोठी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पप्पन कलां वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कृत्रिम लील बना रहा है।

Now Delhi will become a city of lakes, there will be no shortage of drinking water
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

दिल्ली को जल्द ही झीलों का शहर के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली सरकार के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड 56 झील बनाने में जुटा हुआ है और 35 बना चुका है। हालांकि, उसके समक्ष 12 झीलों को विकसित करने में दिक्कतें हैं। नौ झीलों को विकसित करने का कार्य चल रहा है। 



इसके अलावा 380 वॉटर बॉडी भी बनाई जा रही है। झील विकसित करने पर करीब 93 करोड़ व्यय होने का अनुमान है। दिल्ली में पीने के पानी की किल्लत है और वह पानी के मामले में दूसरे राज्यों पर निर्भर है। वहां से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड को भूजल का दोहन करना पड़ रहा है। इस कारण कई जगहों पर पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है और पानी की बहुत कमी हो गई है और भूजल की गुणवत्ता भी सही नहीं रही है। इस समस्या के समाधान के लिए बारिश के पानी का उपयोग करने की योजना पर कार्य शुरू किया है। इसके लिए प्राकृतिक और कृत्रिम झील विकसित की जा रही है। इससे भूजल के स्तर व गुणवत्ता में सुधार करके उसे उपयोग किया जा सकेगा।


दूसरी ओर दिल्ली जल बोर्ड ने झील विकसित करके उसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को 10 में से 10 शुद्धता तक साफ करके इसे झीलों में डालने की शुरूआत की है। इस मामले में कृत्रिम झील काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इन झीलों के अंदर ट्रीटेड पानी डालने से उनके आसपास के आधे किलोमीटर के क्षेत्र में भूजल का स्तर बढ़ा है। कई जगह भूजल स्तर 6.25 मीटर बढ़ गया है, जबकि ऐसे क्षेत्रों का भूजल स्तर 20 मीटर नीचे चला गया था। ऐसे क्षेत्रों में जल्द ही में ट्यूबवेल और आरओ मशीन लगाई जाएंगी। 

ट्यूबवेल से भूजल निकाल कर उसे आरओ से ट्रीट किया जाएगा, जिसे यूजीआर में इकट्ठा किया जाएगा और इस पानी को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार 380 छोटी वाटर बॉडीज को ठीक करने की दिशा में कार्य शुरू किया और वह 35 छोटी वाटर बॉडीज सही कर चुकी है।

ट्रीटमेंट प्लांटों में बनाई जा रही कृत्रिम झीलें
दिल्ली जल बोर्ड द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, तिमारपुर ऑक्सिडेशन तालाब, रोहिणी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, निलोठी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पप्पन कलां वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कृत्रिम लील बना रहा है। द्वारका, रोहिणी, निलौठी और पप्पन कलां झीलों को ट्रीटेड पानी से पुनर्जीवित किया गया है और इनमें 41 एमजीडी ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल किया गया है। तिमारपुर तालाब रॉ सीवेज को ट्रीट कर बनाया गया है. इसमें छह एमजीडी रॉ सीवेज को ट्रीट किया जा रहा है।

डंपिंग साइट पर बनी झील को किया विकसित
बुराड़ी के सत्य विहार स्थित झील पुनर्जीवित होने वाली झीलों में प्रमुख है। इस झील का क्षेत्रफल 13371 वर्ग मीटर है। जहां पहले आसपास के लोग इस झील को ठोस कचरा डंपिंग साइट के रूप में इस्तेमाल करने लगे थे और आसपास की निकासी का गंदा पानी झील में गिर रहा था। इस झील में कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड बनाए गए हैं। इनके माध्यम से रॉ सीवेज, एक स्क्रीन चैंबर से होते हुए सैटलिंग टैंक में जाता है। इसके बाद कंक्रीट की लेयर्स पर लगे पौंधों से गुजरते और फिल्टर होते हुए आगे बढ़ता है और ट्रीटेड वाटर टैंकर में एकत्रित होता है और इस पानी को आखिर में झील में डाला जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें