Hindi News
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
PM Modi in Jewar: Notice to those who announced to oppose the program, placed under house arrest as soon as the day is over
{"_id":"619ef673973e7528542416bb","slug":"pm-modi-in-jewar-notice-to-those-who-announced-to-oppose-the-program-placed-under-house-arrest-as-soon-as-the-day-is-over","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जेवर में पीएम मोदी: कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा करने वालों को नोटिस, तड़के ही किया नजरबंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जेवर में पीएम मोदी: कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा करने वालों को नोटिस, तड़के ही किया नजरबंद
अमर उजाला ब्यूरो, नोएडा
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 25 Nov 2021 08:06 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आजाद समाज पार्टी के नोएडा जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटी के घर पर पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की थी।
आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटी
- फोटो : अमर उजाला
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का शिलान्यास करने जेवर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पुलिस पूरी चौकन्नी नजर आ रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा करने वालों को पुलिस ने नोटिस भेज दिए हैं। गुरुवार तड़के ही ऐसे लोगों के घर जाकर ही उन्हें नजर बंद कर दिया गया है।
आजाद समाज पार्टी के नोएडा जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटी के घर पर पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की थी।
इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बताया कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है।
जेवर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। 6,200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। खास बात यह कि यह प्रदूषण से मुक्त होगा और यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर में दो रनवे बनेंगे। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है। एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा।
एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसमें शुरू से लेकर अब तक की गई कवायद की जानकारी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे और आधे घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। जनसभा में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है।
कार्यक्रम के लिए किया गया रूट डायवर्जन
कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्जन और अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को सभा स्थल तक लाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसों का इंतजाम किया है। सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। एसपीजी ने पहले ही कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। दोपहर 12 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर दूसरे लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
लगेगा मंत्रियों का जमावड़ा
शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर समेत बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के आने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।