विस्तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया। सुरक्षा कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल नंबर 15 में रखने का फैसला किया है। तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल संख्या 15 के हाई सिक्योरिटी सेल में लॉरेंस विश्नोई को रखा जाएगा। वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरे से उसपर निगरानी रखी जाएगी।