महाप्रबंधक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे से 7.50 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। टाटा मोटर्स में महाप्रबंधक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 7.50 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। माना जा रहा है कि इनसे पूछताछ में ठगी के कुछ और मामलों का भी खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्षित श्रीवास्तव और ऐश्वर्या सिन्हा के रूप में हुई है। हर अभी तक की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हर्षित ने कबूल किया है कि वह अपनी साथी आरोपी को ऐश्वर्या को लोगों का डेटा बेचता था। जिसके आधार पर लोगों से ठगी का खेल किया जा रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए 2 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं।
साल 2021 में सेक्टर 104 के एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना पूर्व में शिकायत दी थी कि नौकरी लगने के लिए उसने टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने टाटा मोटर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस की जांच में शिकायतकर्ता के साथ ठगी होना सही पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने ऐश्वर्या सिन्हा को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपी हर्षित तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें ठगी के और मामलों के खुलासे की संभावना है।