अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। स्कूटी से घर की तरफ आ रही अध्यापिका को खेड़की माजरा गांव के पास ट्रक ने 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक की चपेट में आने से अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पालम विहार निवासी रंजना के रूप में हुई है। धनकोट पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पालम विहार निवासी रंजना प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका थी।
वह बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे रंजना घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी स्कूटी ट्रक में ही फंस गई। ट्रक चालक करीब 50 मीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवती को ट्रक से बाहर निकालते तबतक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी गिरिराज ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।