अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोड़ाकलां में आगामी नौ फरवरी को ओम शांति रिट्रीट सेंटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए नौ फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-48 का प्रयोग करके दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन शंकर चौक, गुरुग्राम से बाएं घूमकर गोल्फ कोर्स रोड होते हुए या राजीव चौक, गुरुग्राम से वाया सोहना रोड होते हुए या गुरुग्राम-पटौदी रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 का प्रयोग करके जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पंचगांव, मानेसर से वाया केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
पुलिस के मुताबिक आम लोगों से अपील है कि वह एडवाइजरी का पालन करते हुए वैकल्पिक रास्तों का ही इस्तेमाल करें जिससे परेशानी का समाना नहीं करना पड़े। यातायात की व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों सहित यातायात निरीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी और यातायात कर्मी उपस्थित रहेंगे।