पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गुरुग्राम। कंपनी कर्मचारी से 10 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस के हत्थे एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। फुटेज में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी दीपक पांडे के रुकने के तुरंत बाद बाइक पर तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फुटेज के आधार पर अपराध शाखा की टीम दिल्ली तक पहुंच गई है, लेकिन अब तक आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कराया जा रहा है। दीपक पांडे ने पुलिस को बताया कि वह यह राशि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लेकर जा रहा था। सोमवार को स्कूटी से जा रहे कंपनी कर्मी को तीन बदमाशों ने अतुल कटारिया चौक पर लूट लिया था। स्कूटी सवार दीपक पांडे मोबाइल पर बात करने के लिए रुका था। बाइक से आए तीन बदमाशों ने उससे हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में दो अपराध शाखा समेत तीन थाना पुलिस जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध-1) प्रीतपाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम। कंपनी कर्मचारी से 10 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस के हत्थे एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। फुटेज में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी दीपक पांडे के रुकने के तुरंत बाद बाइक पर तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फुटेज के आधार पर अपराध शाखा की टीम दिल्ली तक पहुंच गई है, लेकिन अब तक आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कराया जा रहा है। दीपक पांडे ने पुलिस को बताया कि वह यह राशि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लेकर जा रहा था। सोमवार को स्कूटी से जा रहे कंपनी कर्मी को तीन बदमाशों ने अतुल कटारिया चौक पर लूट लिया था। स्कूटी सवार दीपक पांडे मोबाइल पर बात करने के लिए रुका था। बाइक से आए तीन बदमाशों ने उससे हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में दो अपराध शाखा समेत तीन थाना पुलिस जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध-1) प्रीतपाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।