अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-52 इलाके में अपने घर के पास खेल रही चार वर्षीय बच्ची के साथ एक नाबालिग के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त पीड़िता की मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह बीते मंगलवार को किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस दौरान उसकी 3 साल 11 माह की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पास में ही रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने बच्ची को अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह वापस लौटी तो पेट दर्द की बात कहकर बच्ची लगातार रोए जा रही थी।
----
आरोपी गिरफ्तार :
इसके बाद महिला के पूछने पर बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। महिला के मुताबिक आरोपी ने दुष्कर्म के साथ ही उसकी बच्ची के मुंह में मूत्र त्याग भी किया, जिसके चलते बच्ची के पेट में संक्रमण भी हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी 15 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है। वहीं, इलाज के बाद अब बच्ची की हालत स्थिर है।