लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   Faridabad Passing 12th in government hospital was doing heartbeat test

Faridabad: सरकारी अस्पताल में 12वीं पास कर रहा था धड़कनों की जांच, स्वास्थ विभाग की टीम ने मारा छापा

अमर उजाला संवाद फरीदाबाद Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 06 Nov 2022 12:51 PM IST
सार

आरोपी दिनेश (51) ने मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से कार्डियक टेक्नीशियन का दो साल का डिप्लोमा किया था। साल 2018 में यहां टेक्नीशियन पद पर भर्ती हुआ था। उसके बाद से लगातार सेवाएं दे रहा था। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फरीदाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही थी। बीके अस्पताल में 12वीं पास व्यक्ति मरीजों के दिल की धड़कनों की जांच कर रहा था। शुक्रवार को झज्जर की स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर फर्जीवाड़े का खुलासा किया। घटना के बाद से सरकारी अस्पतालों में इलाज की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।


शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिनेश (51) ने मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से कार्डियक टेक्नीशियन का दो साल का डिप्लोमा किया था। साल 2018 में यहां टेक्नीशियन पद पर भर्ती हुआ था। उसके बाद से लगातार सेवाएं दे रहा था, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

बादशाह खान अस्पताल (बीके ) में पीपीपी मोड पर चल रहे हार्ट सेंटर में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे झज्जर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने छापा मारा। पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र डोगरा और उनकी टीम ने हार्ट सेंटर में ईको जांच कर रहे कार्डियक टेक्नीशियन को मरीजों की ईको जांच करते धर दबोचा। आरोपी जांच के बाद रिपोर्ट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर भी करता था। 

 

टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया और दो फर्जी ग्राहक जांच के लिए भेजे। इनमें चार माह की गर्भवती भी थी। दिनेश ने दोनों मरीजों की जांच के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर के हस्ताक्षर कर दिए। टीम ने पुलिस बुलाकर आरोपी के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;