लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Budget Session 2023 LG said in last few days limits of speaking were broken

Delhi Budget Session 2023: एलजी बोले- पिछले कुछ दिनों में बोलने की टूटी मर्यादाएं, सीएम ने बताया छोटा मसला

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Sat, 18 Mar 2023 03:59 AM IST
सार

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान जैसे ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया, आप विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। चेतावनी के बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए, तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले दिनभर, फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल
उपराज्यपाल वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को आगाज हुआ, तो भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर जमकर हंगामा किया। विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। चेतावनी के बावजूद हंगामा नहीं थमा, तो विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत भाजपा के सभी विधायकों को सदन से निकाल दिया।



उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान जैसे ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया, आप विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। चेतावनी के बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए, तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले दिनभर, फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। केजरीवाल ने कहा कि अभिभाषण के दौरान बाधा पहुंचाना सदन की अवमानना है। सदन ने प्रस्ताव पारित करके एथिक्स कमेटी को भेज दिया है। वहीं, बिधूड़ी ने कहा कि विधायकों को बाहर निकालना तानाशाही है। अगर सदन में आवाज नहीं उठाने दी गई, तो सड़कों पर संघर्ष करेंगे। 


एलजी ने तकरार की बात को किया स्वीकार
दिल्ली सरकार के साथ चल रही मौजूदा तकरार की बात को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में स्वीकार किया। बावजूद इसके दिल्ली की सरकार को अपनी सरकार बताते हुए रिश्ता कायम रहने का भी दावा किया। मुस्कुराते हुए सक्सेना ने माना कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में बोलने की मर्यादाएं टूटी है। साथ ही यह कहा, ‘हवा रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी हवाओं से टूटते नही हैं रिश्ते मेरे’। यह हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूट सकते हैं?

उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से तकरार को छोटा मसला करार देते हुए राज्य को संविधान से चलने देने का हवाला दिया। वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, उपराज्यपाल सरकार को संविधान के हिसाब से काम करने दें।  दरअसल, अभिभाषण खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को विदा करने निकले थे। इसी दौरान मीडिया ने उपराज्यपाल से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के साथ चल रही मौजूदा तकरार पर सवाल किया था।

मनीष सिसोदिया की सीट पर गहलोत बैठे
दिल्ली सरकार के मंत्री बदलने के बाद विधानसभा में भी मंत्रियों के स्थान में परिवर्तन हो गया। जहां पहले मनीष सिसोदिया बैठते थे वहां पर कैलाश गहलोत को बैठाया गया है। इस तरह वह मुख्यमंत्री के साथ बैठे और वह सरकार में दो नंबर की स्थिति में आ गए, जबकि कैलाश गहलोत की सीट आतिशी को दी गई है और सौरभ भारद्वाज को सत्येंद्र जैन वाली सीट आवंटित की गई है। आतिशी को राजकुमार आनंद व सौरभ भारद्वाज को गोपाल राय के साथ बैठाया गया है।

3.50 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान 
एलजी ने कहा कि कोविड-19 समेत तमाम चुनौतियों को पार करते हुए केजरीवाल सरकार ने एक मजबूत अर्थव्यवस्था को हासिल करने का भरसक प्रयास किया है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की दिशा में वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत 4.08 लाख को पेंशन दी, एक लाख से ज्यादा लोगों को विशेष आवश्यक पेंशन का भुगतान किया और 3.50 लाख संकटग्रस्त महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि सरकारी परिवहन में 1500 बस जोड़ी जा रही है। महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास किए जा रहे है। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दिल्ली में मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर व एंटी-स्मॉग गन तैनात किए गए है। वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गंभीर वायु गुणवत्ता 2021 में 24 दिनों से गिरकर 2022 में 06 दिन रह गई। 

आधारभूत संरचनाओं का विकास
एलजी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 10वीं और 12वीं में शानदार नतीते आए। सरकार ने डीबीएसई बोर्ड की स्थापना की, वहीं दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी का दूसरे चरण का कार्य पूरा हो गया है। आधारभूत संरचना के तहत कई अंडरपास, फ्लाईओवर से संबंधित योजना पूरी की गई। पूरी दिल्ली में 1 लाख 35 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरी दिल्ली में 500 राष्ट्रीय झंडे लगाए गए। चंद्रावल और वजीराबाद जल शोधक संयंत्र योजना पूरी होने वाली है। स्वास्थय के क्षेत्र में शानदार काम करते हुए 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए। नए अस्पतालों में 16 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में 200 यूनिट तक फ्री बिजली, 201 से 400 तक यूनिट वालों को सब्सिडी, दिल्ली में 29 जून को पीक बिजली डिमांड पूरी की गई। दिल्ली में बिजली दर पड़ोसी राज्य में सबसे कम है।

उपराज्यपाल को अभिभाषण की जगह पढ़ना पड़ा झूठ का पुलिंदा: बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि उपराज्यपाल को अभिभाषण के रूप में मजबूरन केजरीवाल सरकार का झूठ का पुलिंदा पढ़ना पड़ा है। उनके अभिभाषण में एक भी बात सच नहीं है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार का दावा कर सफेद झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है, वहां प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य के अलावा शिक्षक ही नहीं है।

केजरीवाल एक मौकापरस्त नेता: सचदेवा
प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मौकापरस्त नेता है। वह कल रात तक दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ अभियान चला रहे थे और आज उपराज्यपाल के अभिभाषण को अपनी सरकार की प्रशंसा के रूप में दर्शा कर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए व्यापक प्रयास
दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि सरकारी परिवहन में 1500 बस जोड़ी जा रही है। महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास किए जा रहे है। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दिल्ली में मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर व एंटी-स्मॉग गन तैनात किए गए है। वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गंभीर वायु गुणवत्ता 2021 में 24 दिनों से गिरकर 2022 में 06 दिन रह गई। यमुना नदी में गिरने वाले 18 प्रमुख नालों को इंटरसेप्टर सीवर परियोजना में कवर किया गया है और उनके कमान क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले उप नालों के प्रवाह को रोक कर उपचारित किया गया है।

भाजपा के खिलाफ अवमानना प्रस्ताव
उपराज्यपाल के अभिभाषण की समाप्ति के बाद विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई। इसके बाद पुन: सदन की बैठक शुरू होने पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हंगामा करने वाले भाजपा विधायकों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसे सदन की अवमानना करार देते हुए एक प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर आचार समिति के पास भेज दिया गया।

एलजी की कार के पास भाजपा का प्रदर्शन
नई दिल्ली। भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर निकाले जाने के बाद विधानसभा प्रांगण में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं, उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण समाप्त करके वापस जानेे के दौरान भी भाजपा विधायकों ने आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान भाजपा विधायकों नेे उपराज्यपाल की कार के पास आकर प्रदर्शन किया। इस कारण कुछ पल के लिए उपराज्यपाल की कार रोकनी पड़ी। इसके बाद भाजपा विधायक उनकी कार के पीछे अपनी मांग के संबंध में नारे लगाते हुए दौड़ पड़े।

एलजी बोले- बाधाओं के बाद भी दिल्ली सरकार ने किए अच्छे काम 
एलजी वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में केजरीवाल सरकार की तारीफ की। राज्यपाल ने कहा, पांच साल में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, टूरिज्म और इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र में प्रगति हुई है। इस दौरान दिल्ली सरकार के सामने कई अड़चनें आईं, लेकिन सरकार ने बहुत अच्छा काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;