न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Abhishek Singh
Updated Thu, 22 Aug 2019 05:19 AM IST
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के टीचिंग ब्लॉक में लगी भीषण आग का मामला अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पास पहुंच चुका है। मामले में हौजखास थाना पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अपराध शाखा को सौंपे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं। हालांकि, अपराध शाखा तक केस की फाइल नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें- डूसू चुनाव को लेकर आधिकारिक सूचना जारी, 12 सितंबर को होगा मतदान
कहा जा रहा है कि एक से दो दिन में फाइल मिलने के बाद अपराध शाखा जांच शुरू कर देगी। हालांकि, पुलिस से इस मामले के स्थानांतरण पर कोई जवाब नहीं दिया गया। उधर, एम्स में अपराध शाखा के पास मामला जाने की सूचना फैलते ही कई अधिकारियों के पसीने छूटने लगे हैं। बताया जा रहा है कि टीचिंग ब्लॉक में आग पर काबू पाने के बाद से अब तक कई तरह की लापरवाही सामने आ चुकी हैं। इसमें दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से भी एनओसी को लेकर खड़े किए गए सवाल शामिल हैं।
पूरी घटना को लेकर एम्स में चिकित्सीय और गैर चिकित्सीय गुटबाजी भी शुरू हो चुकी है। डॉक्टरों से लेकर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक हर कोई लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी की बात कर रहा है। प्रबंधन से जुड़े अधिकारी इसे लेकर डैमेज कंट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। कई डॉक्टरों ने तो सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के टीचिंग ब्लॉक में लगी भीषण आग का मामला अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पास पहुंच चुका है। मामले में हौजखास थाना पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अपराध शाखा को सौंपे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं। हालांकि, अपराध शाखा तक केस की फाइल नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें- डूसू चुनाव को लेकर आधिकारिक सूचना जारी, 12 सितंबर को होगा मतदान
कहा जा रहा है कि एक से दो दिन में फाइल मिलने के बाद अपराध शाखा जांच शुरू कर देगी। हालांकि, पुलिस से इस मामले के स्थानांतरण पर कोई जवाब नहीं दिया गया। उधर, एम्स में अपराध शाखा के पास मामला जाने की सूचना फैलते ही कई अधिकारियों के पसीने छूटने लगे हैं। बताया जा रहा है कि टीचिंग ब्लॉक में आग पर काबू पाने के बाद से अब तक कई तरह की लापरवाही सामने आ चुकी हैं। इसमें दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से भी एनओसी को लेकर खड़े किए गए सवाल शामिल हैं।
पूरी घटना को लेकर एम्स में चिकित्सीय और गैर चिकित्सीय गुटबाजी भी शुरू हो चुकी है। डॉक्टरों से लेकर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक हर कोई लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी की बात कर रहा है। प्रबंधन से जुड़े अधिकारी इसे लेकर डैमेज कंट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। कई डॉक्टरों ने तो सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।