घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से मोटी कमाई का लालच देकर सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।
बता दें कि अनुभव को एसटीएफ ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। यह वीडियो गिरफ्तारी के बाद का है। इसे कोर्ट रूम में चोरी से बनाया गया है।
इस वीडियो में अनुभव अपनी टीम के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कह रहा है कि ये हमारे लिए बहुत कठिन वक्त है और ऐसे में हम सभी एक दूसरे के साथ हैं।
उसने आगे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि ये हमारे लिए एक बहुत अच्छा मौका है। इस वजह से हम एक दिन में ही पूरे देश में पॉपुलर हो गए हैं और इसने हमें देश के हर कोने तक पहुंचा दिया। मुझपर भरोसा कीजिए और मेरा साथ दीजिए।
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को नोएडा के सेक्टर-63 से छापा मारकर फर्जी कंपनी चला रहे मालिक सहित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने इनके दर्जन भर बैंक खातों में जमा 524 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं। आरोपियों ने धोखाधड़ी की रकम से राजनीति और बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ बना ली थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से मोटी कमाई का लालच देकर सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।
बता दें कि अनुभव को एसटीएफ ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। यह वीडियो गिरफ्तारी के बाद का है। इसे कोर्ट रूम में चोरी से बनाया गया है।
इस वीडियो में अनुभव अपनी टीम के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कह रहा है कि ये हमारे लिए बहुत कठिन वक्त है और ऐसे में हम सभी एक दूसरे के साथ हैं।