लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   30 BSF jawans corona infected, admitted to AIIMS and GB Pant Hospital

बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना संक्रमित, सभी अस्पताल में भर्ती

एएनआई, नई दिल्ली Published by: Mohit Mudgal Updated Fri, 08 May 2020 04:19 PM IST
30 BSF jawans corona infected, admitted to AIIMS and GB Pant Hospital
सांकेतिक तस्वीर

देश में जारी कोरोना संकट के बीच संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। इस बीच खबर आ रही है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।



बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें से छह संक्रमित दिल्ली से हैं जबकि 24 मामले त्रिपुरा से हैं। सभी को एम्स झज्जर और जीबी पंत अस्पताल अगरतला में क्वारंटीन किया गया है। वहीं अब तक 223 बीएसएफ के जवान कोरोना की चपेट मेें आ चुके हैं। 

 
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मिले छह जवानों में से दो बीएसएफ के हेडक्वार्टर में तैनात थे और बाकी चार अन्य जगहों पर थे। वहीं लोधी कॉलोनी स्थित बीएसएफ के हेडक्वार्टर में एक और मंजिल को सील कर दिया गया है। इससे पहले दो मंजिलें पहले से सील थीं। अबतक 223 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से दो की मौत हो चुक है और दो स्वस्थ हो चुके हैं। 

गुरुवार को हुई थी दो जवानों की मौत की पुष्टि
गुरुवार को बीएसएफ ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के दो जवानों के बाद अब बीएसएफ के भी दो जवानों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। बेहद तेजी से फैल रहे वायरस ने महज 24 घंटे में बीएसएफ के 41 और जवानों को चपेट में ले लिया।
विज्ञापन

बीएसएफ के दो जवानों की मौत कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इनमें एक जवान सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में उपचार कराने के दौरान संक्रमित हुआ था, जबकि दूसरे जवान को 3 मई सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 मई को हालत खराब होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, तब तक सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका था। बीते बुधवार को जब अस्पताल से रिपोर्ट आई तो पता चला कि जवान कोरोना संक्रमित था। इसे लेकर सीमा सुरक्षा बल ने शोक व्यक्त किया है। बीएसएफ के महानिदेशक सहित अन्य सभी सीमा प्रहरियों ने संवेदना व्यक्त की है।

बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि बीते बुधवार से अब तक 41 और जवान देशभर में संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर जवान कोरोना वायरस की इस महामारी में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं। ड्यूटी के दौरान पहले, दूसरे और तीसरे स्तर पर संपर्क में आए जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। बीएसएफ में अभी तक 195 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है और दो जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed