लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news: SOP will be made for mountaineering and trekking in state

उत्तराखंड: पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए बनेगी एसओपी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 24 Oct 2021 02:52 PM IST
सार

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए शीघ्र ही नई एसओपी तैयार कर उसे लागू किया जाए। 

uttarakhand news: SOP will be made for mountaineering and trekking in state
trekking - फोटो : istock

विस्तार

प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।



चारधाम यात्रा की समीक्षा की
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की समीक्षा की। बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए शीघ्र ही नई एसओपी तैयार कर लागू की जाए। पिछले चार महीनों से एसओपी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से राज्य में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।


उन्होंने बैठक में वर्चुअली जुड़े डीएम उत्तरकाशी से छतिकुल में ट्रैकिंग पर गए दल के साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो। उन्होंने चारधाम यात्रा की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

उत्तराखंड आपदा: हल्द्वानी में बही थी गौला पुल की एप्रोच रोड, निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पर्वतारोहण के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया जाएगा
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें ट्रैकरों के लिए संबंधित जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जल्द ही प्रदेश में होने वाली ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।

बैठक में सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक पूनम चंद, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, उप निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, थल क्रीड़ा विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed