ब्यूरो/अमर उजाला, विकासनगर।
पांवटा हिमाचल प्रदेश में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन शुक्रवार देर रात हरबर्टपुर चौकी पहुंच गए और परिजनों से खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। कुछ देर बाद दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी चौकी पहुंच गए और शादी पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक युवक और युवती ने पांवटा में परिजनों मर्जी के खिलाफ विवाह कर लिया। विवाह के बाद दूल्हा और दुल्हन हरबर्टपुर पुलिस चौकी पहुंच गए और कहने लगे कि उनके परिजन शादी के खिलाफ हैं, उन्हें परिजनों से खतरा है। इसकी खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी चौकी पहुंच गए। जहां युवती के परिजन इस विवाह से राजी नहीं हुए और देर रात तक हंगामा किया। युवती के परिजनों ने कहा कि उन्हें इस तरह से विवाह मंजूर नहीं है। यदि दोनों को विवाह करना था तो इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। बगैर जानकारी दिए इस तरह से विवाह करना ठीक नहीं है।
उधर, चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने कहा कि विवाह से युवती के परिजन नाराज थे, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।