Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
India Cricketer Taniyaa Bhatia Claims She Was Robbed In London Hotel, demands Action in Tweet
{"_id":"6331d37019a2865fcb479ffe","slug":"india-cricketer-taniya-bhatia-claims-she-was-robbed-in-london-hotel-demands-action-in-tweet","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: लंदन में भारतीय महिला क्रिकेटर के होटल रूम से कैश-कार्ड और घड़ियां चोरी, शिकायत कर जांच की मांग की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: लंदन में भारतीय महिला क्रिकेटर के होटल रूम से कैश-कार्ड और घड़ियां चोरी, शिकायत कर जांच की मांग की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 26 Sep 2022 10:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत के इंग्लैंड दौरे से एक और बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय टीम की सदस्य तानिया भाटिया ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि दौरे के दौरान लंदन में उनके होटल के कमरे से उनका बैग चोरी हो गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया। लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी मैच में काफी विवाद हुआ। भारत की दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट (मांकडिंग) किया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अब भी खिलाड़ियों की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इसी बीच भारत के इंग्लैंड दौरे से एक और बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय टीम की सदस्य तानिया भाटिया ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि दौरे के दौरान लंदन में उनके होटल के कमरे से उनका बैग चोरी हो गया है।
तानिया ने लिखा- मैरियट होटल लंदन मैडा वेले मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोई मेरे होटल के कमरे में घुस गया और कैश, कार्ड, घड़ियां और ज्वेलरी के साथ मेरा बैग चुरा लिया। मैरियट बॉनवॉय काफी असुरक्षित है।
उन्होंने आगे लिखा- इस मामले की तुरंत जांच और समाधान की उम्मीद है। साथ ही तानिया ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टैग कर लिखा- ईसीबी के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा की ऐसी कमी आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वह भी संज्ञान लेंगे।
होटल ने क्रिकेटर के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे बैग का ब्योरा मांगा है। तानिया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थीं, लेकिन वनडे सीरीज में तीन मैचों में से किसी में भी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने छह सितंबर को टी20 मैच खेला था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 19 वनडे और 53 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।