Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
England captain accuses Deepti Sharma of lying after India bowler breaks silence on Mankading Charlotte Dean
{"_id":"6331e35d06c1b06502055a9c","slug":"england-captain-accuses-deepti-sharma-of-lying-after-india-bowler-breaks-silence-on-mankading-charlotte-dean","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mankading: इंग्लैंड की कप्तान ने दीप्ति पर लगाया 'झूठ' बोलने का आरोप, बोलीं- डीन को नहीं मिली थी कोई चेतावनी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Mankading: इंग्लैंड की कप्तान ने दीप्ति पर लगाया 'झूठ' बोलने का आरोप, बोलीं- डीन को नहीं मिली थी कोई चेतावनी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 27 Sep 2022 08:19 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने चार्ली डीन को विवादास्पद मांकडिंग (रन आउट) करने से पहले कई बार चेतावनी दी थी। उन्होंने चेतावनी को नहीं माना तो टीम ने उन्हें नियमों के तहत इस तरह से आउट करने की योजना बनाई।
हीदर नाइट ने मांकडिंग मामले पर बयान दिया है
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सोमवार को पहली बार मांकडिंग मामले पर बयान दिया। दीप्ति ने कहा कि उन्होंने कई बार चार्लोट डीन को चेतावनी दी थी। साथ ही अंपायरों को भी आगाह किया था। इसके बाद उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ प्लान कर चार्लोट को रनआउट किया। अब उनके बयान पर इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट का बयान सामने आया है।
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर झूठ बोल रही हैं। चोटिल होने के चलते इस मैच में नहीं खेल रहीं हीदर ने ट्वीट किया कि मैच खत्म हो चुका है। चार्लोट नियमों के तहत आउट की गई हैं। भारत इस मैच और सीरीज का योग्य विजेता है, लेकिन चार्लोट को आउट किए जाने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। ऐसा किया जाना भी जरूरी नहीं था। भारतीय क्रिकेटरों को चेतावनी दिए जाने का झूठ बोलकर इसे तर्कसंगत नहीं करना चाहिए।
हीदर के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उधर इंग्लिश पत्रकार पीटर डेला पेन्या ने ट्वीट किया कि चार्लोट डीन ने नॉन-स्ट्राइकर के रूप में 73 बार जल्दी क्रीज छोड़ी, जिसमें वह गेंद भी शामिल थी, जिस पर वह आउट हुई थीं। यानी डीन ने 85 प्रतिशत से गेंदों के डिलीवर होने से पहले ही नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर क्रीज छोड़ दिया। मूल रूप से एक ओवर में वह लगभग 5 बार क्रीज से जल्दी निकल रही थीं।
दीप्ति ने मांकडिंग को लेकर क्या कहा था?
इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने चार्ली डीन को विवादास्पद मांकडिंग (रन आउट) करने से पहले कई बार चेतावनी दी थी। उन्होंने चेतावनी को नहीं माना तो टीम ने उन्हें नियमों के तहत इस तरह से आउट करने की योजना बनाई।
इंग्लैंड से 3-0 से सीरीज जीतकर भारतीय टीम के साथ कोलकाता पहुंचीं दीप्ति ने यह भी कहा कि डीन को इस तरह से रन आउट करने से पहले उन्होंने अंपायर को भी बोला था। दीप्ति ने कहा कि हमने अंपायर को भी बोला था, लेकिन वह वहीं पर ही खड़ी रहीं। हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे। यह झूलन गोस्वामी की अंतिम सीरीज थी। दीप्ति कहती हैं कि हर टीम को जीतना होता है और अंतिम मैच में हम चाहते थे कि झूलन दी को जीत तोहफे में दें। उसके हिसाब से हम जीत के लिए जो प्रयास डाल सकते थे हमने दिया।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रहे डेविड लॉयड भी इस बहस में कूद पड़े हैं। लॉयड का कहना है कि एमसीसी को इस मामले में हस्तक्षेप करना होगा। उनके ख्याल से एमसीसी को चाहिए कि मांकडिंग किए जाने से पहले यह नियम होना चाहिए कि गेंदबाज बल्लेबाज को चेतावनी देगा। चेतावनी के बावजूद बल्लेबाज ऐसा करता है तो गेंदबाज को मांकडिंग करने का अधिकार होगा।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।