Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Shahbaz Ahmed, Shreyas Iyer replace Hardik Pandya and Deepak Hooda for the South Africa T20 series
{"_id":"6331c0573e6dde3cc20da9f4","slug":"shahbaz-ahmed-shreyas-iyer-replace-hardik-pandya-and-deepak-hooda-for-the-south-africa-t20-series","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: दीपक हुड्डा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर, श्रेयस और शाहबाज की टीम में एंट्री","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: दीपक हुड्डा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर, श्रेयस और शाहबाज की टीम में एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 28 Sep 2022 01:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
India vs South Africa T20 Series: मोहम्मद शमी अब तक कोरोना से रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बैक इंजरी के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं, हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पहले ही आराम दिया गया था। वह भुवनेश्वर कुमार के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। हार्दिक की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री हुई है।
कोरोना से नहीं उबर पाए हैं शमी, उमेश होंगे रिप्लेसमेंट
मोहम्मद शमी अब तक कोरोना से रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे। बीसीसीआई ने बताया कि शमी की जगह उमेश यादव को टीम के साथ जोड़ा गया है।
दीपक हुड्डा ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। ऐसे में एक महीने पहले दीपक हुड्डा का चोटिल होना चिंता का विषय है।
दीपक हुड्डा
बुमराह और हर्षल टीम के साथ बने रहेंगे
चोट की वजह से एशिया कप नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलते दिखेंगे। वहीं, इस सीरीज में हार्दिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है। भुवी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम में वापसी करेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था। रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे अहम खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।
शाहबाज अहमद और विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के मैच के दौरान
- फोटो : सोशल मीडिया
ऑलराउंडर शाहबाज अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, तब वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। शाहबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से खेलते हैं।
शाहबाज अहमद कौन हैं?
27 वर्षीय शाहबाज अहमद एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई प्रभावशाली प्रदर्शन किए हैं। लिस्ट-ए में शाहबाज का बल्लेबाजी औसत 47.28 का है, जबकि उनकी गेंदबाजी का औसत 39.20 है। 2020 में आरसीबी टीम में शामिल होने के बाद से शाहबाज ने बल्लेबाज के रूप में सुधार दिखाया है।
शाहबाज ने आईपीएल में 29 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 18.6 की औसत और 118.72 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में शाहबाज ने 13 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8.58 का है। वहीं, सात रन देकर तीन विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है।
शाहबाज और कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।