Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
BCCI Elections process starts Roger Binny Jay Shah rajeev shukla arun dhumal name in ahead for various posts
{"_id":"63450b2bcca6ba09803c5109","slug":"bcci-elections-process-starts-roger-binny-jay-shah-rajeev-shukla-arun-dhumal-name-in-ahead-for-various-posts","type":"story","status":"publish","title_hn":"BCCI Elections: रोजर बिन्नी अध्यक्ष और जय शाह सचिव पद के लिए कर सकते हैं नामांकन, आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI Elections: रोजर बिन्नी अध्यक्ष और जय शाह सचिव पद के लिए कर सकते हैं नामांकन, आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 11 Oct 2022 01:43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे हैं। वहीं, वर्तमान सचिव जय शाह इसी पद के लिए फिर से अपना नामांकन कर सकते हैं। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं।
बीसीसीआई में प्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार (11 अक्तूबर) से शुरू हो गई है। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। 11 और 12 अक्तूबर को इन पदों के लिए नामांकन होगा। 13 अक्तूबर को फॉर्म की जांच की जाएगी। फिर 18 अक्तूबर को चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे हैं। वहीं, वर्तमान सचिव जय शाह इसी पद के लिए फिर से अपना नामांकन कर सकते हैं।
राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा विधायक आशीष शेलार कोषाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। फिलहाल अरुण धूमल कोषाध्यक्ष हैं और उन्हें आईपीएल चेयरमैन बनाए जाने की संभावना है। संयुक्त सचिव पद के लिए देबोजित शौकिया नामांकन कर सकते हैं।
बोर्ड के पदाधिकारी मुंबई पहुंचे
सोमवार रात बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हुए थे। इस बैठक में पदाधिकारियों और पदों पर सभी अहम फैसले लिए जाएंगे। अभी तक बोर्ड के पदाधिकारियों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सौरव गांगुली बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं, लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इन सभी मामलों पर बातचीत हो सकती है। कहा यह जा रहा है कि गांगुली को आईपीएल चेयमैन का पद ऑफर किया जा रहा है, लेकिन वह आईसीसी चेयरमैन के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।
गुरुवार को हुई थी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले गुरुवार को भी बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की थी। दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे।
इसी महीने खत्म हो रहा है गांगुली का कार्यकाल
गांगुली ने 23 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, जय शाह 24 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई के सचिव बने थे। दोनों का कार्यकाल अक्तूबर 2022 में खत्म हो रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया है। इसके मुताबिक, गांगुली और जय शाह दोनों चाहें तो कार्यकाल 2025 तक जारी रख सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली अपने पद से हटने वाले हैं।