जिस तरह गर्मी का पारा रफ्तार से ऊपर चढ़ रहा है उससे कई गुना रफ्तार से पानी धरती की कोख से सूख रहा है। स्थिति भयावह है। हरियाणा और चंडीगढ़ में पानी की समस्या से लोग बेहाल हैं। पानी का संकट इस कदर बढ़ गया है कि लोग पानी की तलाश में कई किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और इस जंग से रोजाना महिलाओं को लड़ना पड़ रहा है।
सोनीपत में पानीपत रोड पर स्थित गांव रामगढ़ में डेढ़ साल से सूखा पड़ा हुआ है। यहां डेढ़ साल पहले ट्यूबवेल ठप हो गया और इसके बाद गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं है। हैंडपंप व सबमर्सिबल भूजल स्तर नीचे होने के कारण चलते नहीं हैं। हालत ये है कि गांव की 300 से ज्यादा महिलाओं को एक किमी दूर खेतों में चार घंटे खड़े रहने के बाद पानी मिलता है।
सोनीपत में पानीपत रोड पर स्थित गांव रामगढ़ में डेढ़ साल से सूखा पड़ा हुआ है। यहां डेढ़ साल पहले ट्यूबवेल ठप हो गया और इसके बाद गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं है। हैंडपंप व सबमर्सिबल भूजल स्तर नीचे होने के कारण चलते नहीं हैं। हालत ये है कि गांव की 300 से ज्यादा महिलाओं को एक किमी दूर खेतों में चार घंटे खड़े रहने के बाद पानी मिलता है।