चंडीगढ़। जमीनी स्तर पर फुटबॉल को विकसित करने के लिए इंडिया खेलो फुटबॉल का गठन किया गया है। चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से टैलेंट हंट के जरिए नई प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है।
वीरवार को सेक्टर-27 स्थित प्रेस क्लब में एसोसिएशन के प्रधान केपी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में जोनल आधार पर नॉकआउट मुकाबले हाेंगे। हर जोन से टॉप पर रहने वाली दो टीमें 15 अक्तूबर को मुंबई में होने वाने नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए स्पेन और यूरोप की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पिछले साल से फुटबॉल की सभी गतिविधियां बंद पड़ी हैं। इस साल पूरा ध्यान चंडीगढ़ में फुटबॉल की बेहतरी में लगा देना चाहते हैं।
चंडीगढ़। जमीनी स्तर पर फुटबॉल को विकसित करने के लिए इंडिया खेलो फुटबॉल का गठन किया गया है। चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से टैलेंट हंट के जरिए नई प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है।
वीरवार को सेक्टर-27 स्थित प्रेस क्लब में एसोसिएशन के प्रधान केपी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में जोनल आधार पर नॉकआउट मुकाबले हाेंगे। हर जोन से टॉप पर रहने वाली दो टीमें 15 अक्तूबर को मुंबई में होने वाने नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए स्पेन और यूरोप की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पिछले साल से फुटबॉल की सभी गतिविधियां बंद पड़ी हैं। इस साल पूरा ध्यान चंडीगढ़ में फुटबॉल की बेहतरी में लगा देना चाहते हैं।