लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   SGPC will start signature campaign from today for the release of Sikhs in jails

Punjab News: जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए आज से SGPC शुरू करेगी हस्ताक्षर अभियान

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 01 Dec 2022 12:48 AM IST
सार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भारत सरकार को ऐसे नौ सिख कैदियों की सूची भेजी है जिनकी सजा लंबे समय से पूरी हो चुकी है। इस को मुद्दा बनाकर कहा जा रहा है कि सिखों के साथ अन्याय हो रहा है।

एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी।
एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। - फोटो : फाइल

विस्तार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए एक फार्म भरकर पंजाब के राज्यपाल को दिया जाएगा ताकि लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचाया जा सके लेकिन कहीं न कहीं इस अभियान को राजनीति से जोड़कर देखा जाने लगा है।



शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संसाधनों से जुटाए गए डाटा के इस्तेमाल किए जाने पर भी सिख राजनीतिक गलियारा में चर्चा शुरू हो गई है।


शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के ओएसडी सतबीर सिंह धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अध्यक्ष एडवोकेट धामी एक दिसंबर को सुबह तख्त श्री केसगढ़ साहिब और श्री आनंदपुर साहिब और दोपहर में श्री अकाल तख्त साहिब से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के अलावा अन्य राज्यों में भी यह अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग आंदोलन खड़ा कर सरकार तक अपनी आवाज उठा सकें। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भारत सरकार को ऐसे नौ सिख कैदियों की सूची भेजी है जिनकी सजा लंबे समय से पूरी हो चुकी है। इस को मुद्दा बनाकर कहा जा रहा है कि सिखों के साथ अन्याय हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;