लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Recruitment of 951 constables going to be done in Chandigarh Police

खुशखबर : चंडीगढ़ पुलिस में होने जा रही 951 कॉन्स्टेबल की भर्ती, ASI के 49 पदों पर भी मिलेंगी नौकरियां

नवदीप मिश्रा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 15 Nov 2022 11:07 AM IST
सार

पुलिस बैंड के एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने डीजीपी से पूछा था कि इसमें कितने लोग हैं। डीजीपी ने बताया कि अभी संख्या कम है। प्रशासक ने इच्छा जताई कि बैंड में कर्मचारियों की संख्या पूरी हो क्योंकि बड़े कार्यक्रमों में यह टुकड़ी आकर्षण का केंद्र रहती है।

Recruitment of 951 constables going to be done in Chandigarh Police
चंडीगढ़ पुलिस

विस्तार

अगले चार माह में चंडीगढ़ पुलिस युवाओं को रोजगार का बड़ा तोहफा देने जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस 951 कॉन्स्टेबल की भर्ती करेगी। इसके लिए इसी माह विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगे जाएंगे। वहीं, एएसआई के 49 पदों पर भी भर्ती होनी है। इसके लिए पुलिस विभाग के पास आवेदन आने शुरू हो गए हैं। पुलिस विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2023 तक सभी पद पूरी तरह भर जाएं। 



चंडीगढ़ पुलिस में 13 साल बाद भर्तियां निकली हैं। पुलिस विभाग इस समय अपने कर्मचारियों की क्षमता को पूरा करने पर जोर दे रहा है। सितंबर माह में पुलिस ने एएसआई के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं जिसमें से 16 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे। पुरुषों के लिए कुल 27 पद और 6 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। नई भर्ती में आने वाले युवाओं को सातवें वेतनमान के अनुसार तनख्वाह मिलेगी। सभी उम्मीदवारों पर सेंट्रल रूल पे-कमीशन लागू होगा।


बैंड में पूरी क्षमता के लिए प्रशासक ने जताई थी इच्छा  
पुलिस बैंड के एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने डीजीपी से पूछा था कि इसमें कितने लोग हैं। डीजीपी ने बताया कि अभी संख्या कम है। प्रशासक ने इच्छा जताई कि बैंड में कर्मचारियों की संख्या पूरी हो क्योंकि बड़े कार्यक्रमों में यह टुकड़ी आकर्षण का केंद्र रहती है। उसके बाद डीजीपी ने सबसे पहले पुलिस बैंड के लिए भर्ती निकाली। इसमें 23 पद ब्रास बैंड और 16 पद पाइप बैंड के लिए थे। इसमें से 37 लोगों की भर्ती हुई है। 32 नए कर्मचारियों ने ज्वाइन भी कर लिया है और प्रशिक्षण ले रहे हैं। शेष की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस की सभी गाड़ियां होंगी आधुनिक, एक स्क्रीन पर आएंगे सभी कैमरे 
डीजीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रही है। कुछ सिस्टम डिजिटल हो गए हैं जबकि अन्य व्यवस्थाओं को डिजिटल करना है। शहर में लगे कैमरों को एक स्क्रीन पर लाने के लिए तेजी से प्रयास चल रहा है ताकि यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पुलिस की सभी गाड़ियों को आधुनिक करने का भी काम तेज हो गया है। कुछ नई गाड़ियां मिली हैं जिन्हें पुलिस परेड में भी शामिल किया गया था। इस तकनीक का उपयोग करने के लिए पूरी क्षमता और युवा शक्ति की जरूरत है इसलिए भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है।

एएसआई के लिए आवेदन आ गए हैं। इनकी भर्ती की प्रक्रिया तेज करने जा रहे हैं। वहीं इस माह 951 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए भी भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। - मनोज मीणा, एसएसपी, हेडक्वार्टर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed