पंजाब में विधानसभा चुनावों की इस बेला में टिकट कटने से नाराज अपने ही अपनों के खिलाफ हो रहे हैं। पंजाब की सियासत में अहमियत रखने वाले पटियाला के विभिन्न विधानसभा हलकों में बगावत इस कदर हो चुकी है कि कहीं भांजा अपने मामा के खिलाफ तो कहीं पूर्व मेयर अपनी पार्टी छोड़कर किसी दूसरे दल के टिकट पर मैदान में उतर आया है। इस कड़ी में पूर्व मंत्री भी पीछे नहीं हैं। वह भी पार्टी को बागी तेवर दिखाते पारिवार के लोगों को निर्दलीय लड़वाने को तैयार बैठे हैं।
पटियाला में आठ विधानसभा हलके हैं। जिले को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने आठ हलकों में से केवल सन्नौर हलके को छोड़कर बाकी हलकों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार फिर इस जिले से कांग्रेस अपने इतिहास को दोहराने की जोड़तोड़ में लगी है लेकिन इस बार कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस और ढींढसा की पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन होने से राजनीतिक समीकरण कुछ हद तक बदलते दिख रहे हैं लेकिन जो भी हो, टिकटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल विभिन्न पार्टियों में बगावत पूरे जोर पर है।
पटियाला शहर हलके की बात करें तो हर बार की तरह इस सीट से कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह चुनाव अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बैनर तले लड़ेंगे। उनके खिलाफ अकाली दल की तरफ से जिला शहर प्रधान हरपाल जुनेजा मैदान में हैं। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह कोहली ने पार्टी से इस्तीफा देकर हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब उनके बेटे पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली पटियाला सीट से आप के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं।
उधर, पटियाला देहात हलके से आप के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बलबीर सिंह को टिकट देने से गुस्साए जाने-माने समाज सेवक सौरभ जैन ने आजाद लड़ने का एलान कर दिया है। पटियाला देहात से टिकट न मिलने पर पूर्व मेयर विष्णु शर्मा ने अकाली दल को छोड़कर दोबारा कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। अब उन्हें पटियाला शहर सीट से कैप्टन के खिलाफ उतारा जाना लगभग तय है।
इसी तरह से घन्नौर हलके में पूर्व मंत्री अजायब सिंह मुखमैलपुरा अकाली दल की तरफ से पत्नी हरप्रीत कौर मुखमैलपुरा को टिकट न मिलने से नाराज हैं। संभावना है कि हरप्रीत कौर आजाद चुनाव लड़ सकती हैं। इस हलके से अकाली दल ने पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा को मैदान में उतारा है। वहीं चंदूमाजरा के अपने ही भांजे मार्केट कमेटी पटियाला के पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हरपालपुर ने बलबीर सिंह राजेवाल की संयुक्त समाज मोर्चा को ज्वाइन कर लिया है। हरविंदर सिंह खुद घन्नौर या फिर राजपुरा से अकाली दल का टिकट चाह रहे थे। वहीं शुतराणा हलके में आप ने कुलवंत सिंह को टिकट दिया तो आप के बाजीगर विंग के प्रदेश अध्यक्ष नरैण सिंह नरसोत ने पार्टी छोड़कर कैप्टन धड़े का दामन थाम लिया है। अब वह शुतराणा से पंजाब लोक कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं।
उधर, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह खुलेआम कांग्रेस से सन्नौर हलके से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन टिकट मिला हरिंदरपाल सिंह हैरीमान को। हालांकि अभी लाल सिंह ने खुलकर विरोध नहीं किया है। नवजोत सिंह सिद्धू के नजदीकी शैरी रियाड़ भी सन्नौर से टिकट चाहते थे।
विस्तार
पंजाब में विधानसभा चुनावों की इस बेला में टिकट कटने से नाराज अपने ही अपनों के खिलाफ हो रहे हैं। पंजाब की सियासत में अहमियत रखने वाले पटियाला के विभिन्न विधानसभा हलकों में बगावत इस कदर हो चुकी है कि कहीं भांजा अपने मामा के खिलाफ तो कहीं पूर्व मेयर अपनी पार्टी छोड़कर किसी दूसरे दल के टिकट पर मैदान में उतर आया है। इस कड़ी में पूर्व मंत्री भी पीछे नहीं हैं। वह भी पार्टी को बागी तेवर दिखाते पारिवार के लोगों को निर्दलीय लड़वाने को तैयार बैठे हैं।
पटियाला में आठ विधानसभा हलके हैं। जिले को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने आठ हलकों में से केवल सन्नौर हलके को छोड़कर बाकी हलकों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार फिर इस जिले से कांग्रेस अपने इतिहास को दोहराने की जोड़तोड़ में लगी है लेकिन इस बार कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस और ढींढसा की पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन होने से राजनीतिक समीकरण कुछ हद तक बदलते दिख रहे हैं लेकिन जो भी हो, टिकटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल विभिन्न पार्टियों में बगावत पूरे जोर पर है।
पटियाला शहर हलके की बात करें तो हर बार की तरह इस सीट से कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह चुनाव अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बैनर तले लड़ेंगे। उनके खिलाफ अकाली दल की तरफ से जिला शहर प्रधान हरपाल जुनेजा मैदान में हैं। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह कोहली ने पार्टी से इस्तीफा देकर हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब उनके बेटे पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली पटियाला सीट से आप के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं।