विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Amritpal Singh Gunman Tejinder Singh Gorkha Arrested, Internet Suspended in Firozpur and Tarn Taran in Punjab

Tejinder Singh: पंजाब से भागने के बाद हरियाणा में छिपा था अमृतपाल, गनमैन तेजिंदर गोरखा को पुलिस ने दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 23 Mar 2023 04:38 PM IST
सार

Tejinder Singh Aka Gorkha Baba Arrested: पंजाब पुलिस की टीम ने अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में उसके माता-पिता से पूछताछ की। एसपी परमिंदर कौर ने बताया कि दोनों से करीब डेढ़ घंटे तक अमृतपाल के ठिकानों के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्होंने बेटे के बारे में किसी भी जानकारी से इन्कार किया

Amritpal Singh Gunman Tejinder Singh Gorkha Arrested, Internet Suspended in Firozpur and Tarn Taran in Punjab
अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पायल के थाना मलौद से धरा गया। वहीं छठे दिन भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद हरियाणा में भी छिपा था। वहीं गुरुवार को फिरोजपुर और तरनतारन को छोड़ कर पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। दोनों जिलों में इंटरनेट बैन की सीमा 24 मार्च दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। 



वीडियो में फायरिंग करता दिखा तेजिंदर सिंह
तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव के रहने वाला है। वह अक्सर अमृतपाल के साथ रहता था। अजनाला थाने पर हुए हमले में भी वह नामजद था। तेजिंदर सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता था। हथियारों के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं। पुलिस ने उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खन्ना के एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा कि जांच करने पर पता चला कि उसके नाम पर कोई शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किया गया था। उसके मोबाइल में मिले वीडियो में वह कुछ अज्ञात लोगों के साथ फायरिंग करता दिख रहा है। उसके खिलाफ झगड़े और शराब तस्करी के भी मामले दर्ज हैं।


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: अमृतपाल की पत्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, यूके में इस केस में हिरासत में ली गई थीं किरणदीप कौर

अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
बाबा बकाला साहिब की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फ्सर्ट क्लास (जेएमआईसी) की अदालत ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को अगले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार को डीएसपी हरकृष्ण सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी इन्हें अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। जहां कोर्ट परिसर में आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।

एडवोकेट बिक्रमजीत सिंह बाठ ने बताया कि वह अदालत में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से केस की पैरवाई करने के लिए पेश हुए थे। जबकि एडवोकेट शुक्रगुजार सिंह ने अमृतपाल सिंह के तीन साथियों सवरीत सिंह, हरमिंदर सिंह और गुरपाल सिंह की पैरवाई अदालत में की। अदालत में पेश किए गए आरोपी अनदीप सिंह, सवरीत सिंह, हरविंदर सिंह, अजयपाल सिंह, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरलाल सिंह के खिलाफ अजनाला थाना में केस 39 के तहत आईपीसी की धारा 307, 353, 186, 332,120-बी, 427 तथा इससे पहले इसी थाना में केस 29 के तहत धारा 365, 378 बी (2), 323, 148 और 149 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

थाना खिलचियां में चार आरोपियों हरप्रीत सिंह निवासी मोदेके, गुरप्रीत सिंह निवासी गंडवा, भूपिंदर सिंह निवासी अमृतसर और सुखमनजीत सिंह निवासी कोट बख्ता के खिलाफ केस 26 के तहत आईपीसी की धारा 279, 186, 506, 336, 427 और आर्म्स एक्ट 25 (2), 27,54,59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एडवोकेट बाठ और शुक्रगुजार सिंह की जानकारी मुताबिक अदालत ने उक्त सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के हुक्म जारी किए हैं। जबकि पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों का अजनाला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें