प्री-बजट चर्चा के दौरान दूसरे दिन जजपा विधायकों ने शिक्षा, महिलाओं, खेल और स्वास्थ्य पर फोकस रखा। बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बेटियों की बेहतर शिक्षा व महिला उत्थान के लिए सरकार से बजट में विशेष प्रावधान करने का आग्रह किया है। चौटाला ने कहा कि बेटियों को सक्षम बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट की दिशा में सरकार को मजबूत कदम उठाना चाहिए।
सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राएं जिस क्षेत्र में भी आगे बढ़ने में रूचि दिखाएं, उन्हें उसी क्षेत्र में सक्षम बनाना चाहिए। उन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए होम साइंस विषय को दोबारा पढ़ाने का आग्रह भी किया। साथ ही कहा कि स्कूलों में 8वीं कक्षा के बाद लड़कियों के लिए बेहतर खानपान और सिलाई-कढ़ाई की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।
सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग से लेकर बच्चों के बैठने के लिए बेंच, पेयजल, बिजली आपूर्ति, मिड डे मील आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करें। स्कूलों में खेल के मैदान बेहतर होने चाहिए। बाल मजदूरी पर भी सरकार को सख्ती करनी चाहिए।
- बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि गांवों में उपचार के लिए ट्रेनी डॉक्टरों की संख्या बढ़ानी चाहिए। मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देकर गांवों में रोजगार दें।
- गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने सुझाव दिया कि बजट में एससी, एसटी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत बजट का प्रावधान करें। संत रविदास जी के मंदिर के लिए इसी बजट में प्रावधान होना चाहिए।
- नरवाना से विधायक रामनिवास वाल्मिकी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए नरवाना में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय खोला जाए। गरीब दलित, पिछड़ा वर्ग से जुड़े युवाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर उच्च शिक्षण संस्थान व हॉस्टल बनाएं। दिल्ली में अंबेडकर हॉस्टल का निर्माण हो।
- जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी रखने के लिए गांवों में खेलों को बढ़ावा दें।
हरियाणा के नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम के कड़े तेवर बरकरार हैं। गौतम ने प्री बजट चर्चा के दौरान मंगलवार को न केवल सरकार को घेरा, बल्कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बिना नाम लिए फिर निशाना साधा। 250 रुपये पेंशन वृद्घि को नाकाफी बताते हुए दादा गौतम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विषय पर चर्चा में कहा कि जजपा ने सत्ता में आने पर पेंशन बढ़ाकर 5100 करने का वादा किया था।
अगर सरकार एकदम से पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपये नहीं कर सकती है तो सालाना 1 हजार रुपये की ही बढ़ोतरी कर दे ताकि पार्टी की घोषणा पर लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पेंशन बढ़ाने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया। चर्चा के बाद गौतम ने कहा कि वह अपने हलके नारनौंद के विकास को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं।
उनका कोई लंबा-चौड़ा सिस्टम नहीं है, उनकी पूरी कोशिश हलके का विकास करवाने की है। सरकार में हिस्सेदार होने के बावजूद विकास न करवा पाने पर उन्होंने कहा कि टट्टू का सिर है उनका। सरकार में पूरा सिर सिर्फ उपमुख्यमंत्री का ही है। गौतम ने कहा, सरकार के कार्यकाल को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। प्री बजट चर्चा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है। सभी विधायकों के सुझाव से अगर बजट तैयार होता है तो इससे प्रदेश का ही भला होगा।
नोटिस का लिखकर नहीं दिया जवाब, जो कहना था कह दिया : गौतम
जननायक जनता पार्टी की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि पार्टी को कोई जवाब लिखकर नहीं दिया है। उन्होंने जो कहना था, वह कह चुके हैं। वह अपने मन की बात बोलते हैं, और जो बोलते हैं उससे कभी पीछे नहीं हटते। पार्टी जो कार्रवाई करती है वो करे। डंके की चोट पर उन्होंने जो कहना था वह कह दिया है। याद रहे कि विधानसभा की विधायक गैलरी में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत की खिल्ली उड़ाते हुए रामकुमार गौतम का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत गौतम व जजपा की ओर से स्पीकर को की गई है। शिकायत पर अभी जांच शुरू नहीं हुई। स्पीकर को वीडियो रिकॉर्डिंग का इंतजार है।
प्री-बजट चर्चा के दौरान दूसरे दिन जजपा विधायकों ने शिक्षा, महिलाओं, खेल और स्वास्थ्य पर फोकस रखा। बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बेटियों की बेहतर शिक्षा व महिला उत्थान के लिए सरकार से बजट में विशेष प्रावधान करने का आग्रह किया है। चौटाला ने कहा कि बेटियों को सक्षम बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट की दिशा में सरकार को मजबूत कदम उठाना चाहिए।
सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राएं जिस क्षेत्र में भी आगे बढ़ने में रूचि दिखाएं, उन्हें उसी क्षेत्र में सक्षम बनाना चाहिए। उन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए होम साइंस विषय को दोबारा पढ़ाने का आग्रह भी किया। साथ ही कहा कि स्कूलों में 8वीं कक्षा के बाद लड़कियों के लिए बेहतर खानपान और सिलाई-कढ़ाई की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।
सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग से लेकर बच्चों के बैठने के लिए बेंच, पेयजल, बिजली आपूर्ति, मिड डे मील आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करें। स्कूलों में खेल के मैदान बेहतर होने चाहिए। बाल मजदूरी पर भी सरकार को सख्ती करनी चाहिए।
- बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि गांवों में उपचार के लिए ट्रेनी डॉक्टरों की संख्या बढ़ानी चाहिए। मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देकर गांवों में रोजगार दें।
- गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने सुझाव दिया कि बजट में एससी, एसटी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत बजट का प्रावधान करें। संत रविदास जी के मंदिर के लिए इसी बजट में प्रावधान होना चाहिए।
- नरवाना से विधायक रामनिवास वाल्मिकी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए नरवाना में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय खोला जाए। गरीब दलित, पिछड़ा वर्ग से जुड़े युवाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर उच्च शिक्षण संस्थान व हॉस्टल बनाएं। दिल्ली में अंबेडकर हॉस्टल का निर्माण हो।
- जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी रखने के लिए गांवों में खेलों को बढ़ावा दें।
दादा गौतम सरकार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट
हरियाणा के नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम के कड़े तेवर बरकरार हैं। गौतम ने प्री बजट चर्चा के दौरान मंगलवार को न केवल सरकार को घेरा, बल्कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बिना नाम लिए फिर निशाना साधा। 250 रुपये पेंशन वृद्घि को नाकाफी बताते हुए दादा गौतम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विषय पर चर्चा में कहा कि जजपा ने सत्ता में आने पर पेंशन बढ़ाकर 5100 करने का वादा किया था।
अगर सरकार एकदम से पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपये नहीं कर सकती है तो सालाना 1 हजार रुपये की ही बढ़ोतरी कर दे ताकि पार्टी की घोषणा पर लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पेंशन बढ़ाने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया। चर्चा के बाद गौतम ने कहा कि वह अपने हलके नारनौंद के विकास को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं।
उनका कोई लंबा-चौड़ा सिस्टम नहीं है, उनकी पूरी कोशिश हलके का विकास करवाने की है। सरकार में हिस्सेदार होने के बावजूद विकास न करवा पाने पर उन्होंने कहा कि टट्टू का सिर है उनका। सरकार में पूरा सिर सिर्फ उपमुख्यमंत्री का ही है। गौतम ने कहा, सरकार के कार्यकाल को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। प्री बजट चर्चा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है। सभी विधायकों के सुझाव से अगर बजट तैयार होता है तो इससे प्रदेश का ही भला होगा।
नोटिस का लिखकर नहीं दिया जवाब, जो कहना था कह दिया : गौतम
जननायक जनता पार्टी की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि पार्टी को कोई जवाब लिखकर नहीं दिया है। उन्होंने जो कहना था, वह कह चुके हैं। वह अपने मन की बात बोलते हैं, और जो बोलते हैं उससे कभी पीछे नहीं हटते। पार्टी जो कार्रवाई करती है वो करे। डंके की चोट पर उन्होंने जो कहना था वह कह दिया है। याद रहे कि विधानसभा की विधायक गैलरी में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत की खिल्ली उड़ाते हुए रामकुमार गौतम का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत गौतम व जजपा की ओर से स्पीकर को की गई है। शिकायत पर अभी जांच शुरू नहीं हुई। स्पीकर को वीडियो रिकॉर्डिंग का इंतजार है।