माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई और मोहाली में उसके समर्थन में प्रदर्शन के चलते पंजाब के साथ चंडीगढ़ में भी इंटरनेट सेवाएं शनिवार शाम बाधित रहीं। चंडीगढ़ में जियो का इंटरनेट बिल्कुल बंद रहा। वहीं आठ बजे के बाद चंडीगढ़ के बॉर्डर के क्षेत्रों में एयरटेल व अन्य कंपनियों का भी इंटरनेट बंद होने लग गया। इसके कारण नौकरीपेशा से लेकर ऑनलाइन असाइनमेंट और पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी हुई।
फूड डिलिवरी के साथ ट्रैवल एप हुईं बंद
चंडीगढ़ में शाम के बाद से फूड डिविलरी एप्लीकेशन जौमेटो, स्विगी के साथ ट्रैवल एप्लीकेशन बंद रही। ऑनलाइन खाना ऑर्डर नहीं होने के कारण पीजी और फ्लैट में रहने वाले युवा छात्र परेशान रहे। वहीं लोगों को बिना कैब के आने-जाने में परेशानी हुई। चंडीगढ़ से मोहाली के लिए कैब इंटरनेट के बिना बंद रही।
कोट्स ः
इंटरनेट के बिना काम हुआ बंद
ग्राफिक्स का काम है। सारा इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन करता हूं। इंटरनेट बंद होने के बाद काम एकदम रूक गया। जिसके कारण परेशानी हुई। - अंगद सिंह, चंडीगढ़
कैब की नहीं हो पाई बुकिंग
इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण कैब बुक नहीं हो पाई। कैब चालकों के काम करने वाले लोग परेशान रहे। दोपहर 2 बजे से ही काम प्रभावित रहा।
-- विक्रम पुंधीर, अध्यक्ष, ट्राइसिटी कैब एसोसिएशन
ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के कारण परेशानी
आजकल हर तरह के काम की पेमेंट ऑनलाइन की जाती है। हम नकद रुपए नहीं रखते हैं, इसलिए इंटरनेट बंद होते ही पेमेंट में परेशानी हुई। सारा कामकाज अचानक ठप हो गया। - प्रीति, चंडीगढ़
साउथ सेक्टर में पूरी तरह बंद रहा इंटरनेट
सेक्टर-63 निवासी अमताज और सेक्टर-49 निवासी मधु ने बताया कि देर शाम के बाद उनके सेक्टरों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए परेशानी हो रही है।