चंडीगढ़। दहेज की मांग से परेशान एक विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कजहेड़ी के मकान नंबर-509 में रहने वाले अमित (पति) व अन्य ससुराल वालों के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के गांव हरदेवन खेड़ा में रहने वाले पिंटू ने सेक्टर-36 थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी 20 वर्षीय बहन से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी, जिसकी वजह से उसने 15 मार्च को आत्महत्या कर ली। उन्होंने युवती के 32 वर्षीय पति अमित व अन्य ससुराल पक्षों पर दहेज के लिए दबाव बनाने आरोप लगाया है। कहा है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग अकसर शिकायतकर्ता की बहन के साथ मारपीट करते थे जिससे तंग आकर ही उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में 304बी, 498ए, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।