Hindi News
›
Chandigarh
›
Farmers Protest against BJP meeting in Rajpura of Punjab
{"_id":"60eaf6bf8ebc3ebf0a74bf80","slug":"farmers-protest-against-bjp-meeting-in-rajpura-of-punjab","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गुस्सा: राजपुरा में नाराज किसानों ने भाजपा पार्षद को पीटा, कपड़े फाड़े, पुलिसबल ने सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुस्सा: राजपुरा में नाराज किसानों ने भाजपा पार्षद को पीटा, कपड़े फाड़े, पुलिसबल ने सुरक्षित बाहर निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 11 Jul 2021 07:25 PM IST
सार
सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस भाजपा पार्षद को बचा रही है लेकिन किसान लगातार उन्हें पीट रहे हैं। पार्षद का कुर्ता भी फट गया है। पार्षद को चोट लगने के अलावा एक अन्य भाजपा नेता भी चोटिल हुआ है।
राजपुरा में किसानों को रोकती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नए कृषि कानूनों को लागू करने से नाराज किसानों ने राजपुरा शहर में एक भाजपा पार्षद की जमकर पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं भाजपा के अन्य नेताओं को भारी पुलिस सुरक्षा के साथ निकाला गया। दरअसल, रविवार को नई अनाज मंडी के पीछे भारत विकास परिषद भवन में भाजपा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक की भनक लगते ही किसान संगठन भी वहां पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने जैसे ही भाजपा नेताओं को बाहर निकालने की कोशिश की तो किसान नेता उग्र हो गए व धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस दौरान दो भाजपा नेताओं को लात घूसें मारने के साथ ही पार्षद शांति सपरा के कपड़े तक फाड़ दिए। सूचना मिलते ही डीएसपी घनौर जसविंदर सिंह टीवाना पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। वहीं, पटियाला भाजपा जिला प्रभारी भूपेश अग्रवाल का कहना है कि जन प्रतिनिधियों पर हमला दंडनीय अपराध है। आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाए।
बैठकों का किया है बायकाट: भंगू
ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के प्रधान प्रेम सिंह भंगू, हरजीत सिंह टहल पुरा, इकबाल सिंह मंडौली, धर्मपाल सिंह सील, साहिब सिंह, करनवीर सिंह भोगल ने बताया कि पंजाब में भाजपा नेताओं की बैठकों का बायकाट किया है क्योंकि दिल्ली बार्डर पर भाजपा सरकार के अड़ियल रुख की वजह से कई किसानों की मौत हो चुकी है। भाजपा नेता बैठक कर हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रहे हैं।
हमले की घटना के बाद प्रेसवार्ता करने पहुंचे भाजपा नेताओं को लायंस क्लब में भी घेरा
किसानों के हमले की शिकायत पुलिस को देने के बाद भाजपा नेताओं ने लायंस क्लब राजपुरा में मामले की जानकारी पत्रकारों को देने के लिए मीटिंग रखी। सूचना मिलते ही वहां पर भी किसान संगठनों के नेता पहुंच गए। इस दौरान भाजपा नेताओं और किसानों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में दोबारा पुलिस पहुंची और भाजपा नेताओं को सुरक्षित दूसरे रास्ते से भेज दिया।
प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि राजपुरा में होने वाली बैठक के बारे में पहले से ही एसएसपी पटियाला को सूचित कर दिया था। इसके बाद भी पुलिस उनके कार्यकर्ताओं व नेताओं की सुरक्षा नहीं कर सकी। यह सब पंजाब सरकार की सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। पंजाब में भाजपा नेताओं व खास कर हिंदुओं पर हमले करवाने के बाद पुलिस में शिकायत करने पर भी पुलिस किसी भी हमलावार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।
विस्तार
नए कृषि कानूनों को लागू करने से नाराज किसानों ने राजपुरा शहर में एक भाजपा पार्षद की जमकर पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं भाजपा के अन्य नेताओं को भारी पुलिस सुरक्षा के साथ निकाला गया। दरअसल, रविवार को नई अनाज मंडी के पीछे भारत विकास परिषद भवन में भाजपा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक की भनक लगते ही किसान संगठन भी वहां पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने जैसे ही भाजपा नेताओं को बाहर निकालने की कोशिश की तो किसान नेता उग्र हो गए व धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस दौरान दो भाजपा नेताओं को लात घूसें मारने के साथ ही पार्षद शांति सपरा के कपड़े तक फाड़ दिए। सूचना मिलते ही डीएसपी घनौर जसविंदर सिंह टीवाना पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। वहीं, पटियाला भाजपा जिला प्रभारी भूपेश अग्रवाल का कहना है कि जन प्रतिनिधियों पर हमला दंडनीय अपराध है। आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाए।
बैठकों का किया है बायकाट: भंगू
ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के प्रधान प्रेम सिंह भंगू, हरजीत सिंह टहल पुरा, इकबाल सिंह मंडौली, धर्मपाल सिंह सील, साहिब सिंह, करनवीर सिंह भोगल ने बताया कि पंजाब में भाजपा नेताओं की बैठकों का बायकाट किया है क्योंकि दिल्ली बार्डर पर भाजपा सरकार के अड़ियल रुख की वजह से कई किसानों की मौत हो चुकी है। भाजपा नेता बैठक कर हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।